खाली पदों को चतुर्थ वर्गीय कर्मियों से भरने का आदेश
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के अलग-अलग वर्ग में लिपिक, लिपिक सह टंकक, पत्राचार लिपिक एवं अन्य लिपिकीय पद के कितने खाली पद है, इसकी जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सुमंत मिश्रा ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया कि लिपिक जिला संवर्ग का […]
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के अलग-अलग वर्ग में लिपिक, लिपिक सह टंकक, पत्राचार लिपिक एवं अन्य लिपिकीय पद के कितने खाली पद है, इसकी जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सुमंत मिश्रा ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया कि लिपिक जिला संवर्ग का पद है, जिसके संवर्ग नियंत्री व नियुक्ति पदाधिकारी असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी है.
इसको देखते हुए सरकार द्वारा बनायी गयी नियामवली को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष जिला स्तरीय समिति के स्तर से सभी अहर्ता को पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को प्रोन्नति प्रदान कर तृतीय वर्गीय लिपिक के रिक्तिओं की गणना करते हुए स्वीकृत बल का 15 प्रतिशत पद पर चतुर्थ वर्गीय को प्रोन्नति देने के लिए कहा गया है. इससे तृतीय पद के रिक्त पदों को भरा जा सके.