पिकनिक के मौसम में बस वाले मांगें मोर, किराया 500 से 2,000 रुपये तक बढ़ा

जमशेदपुर : क्रिसमस और नये साल की छुट्टियों का दिन आ रहा है. इसे पिकनिक का मौसम माना जाता है.क्रिसमस के पहले से लेकर जनवरी और कईलोग फरवरी में भी पिकनिक का आनंद लेते हैं.प्रकृति की गोद में बसी सुरम्य वादियां ऐसे लोगों की पहली पसंद होतेहैं.दिक्कततब होती है, जब उनके पसंसीदा स्थल तक जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 10:04 AM

जमशेदपुर : क्रिसमस और नये साल की छुट्टियों का दिन आ रहा है. इसे पिकनिक का मौसम माना जाता है.क्रिसमस के पहले से लेकर जनवरी और कईलोग फरवरी में भी पिकनिक का आनंद लेते हैं.प्रकृति की गोद में बसी सुरम्य वादियां ऐसे लोगों की पहली पसंद होतेहैं.दिक्कततब होती है, जब उनके पसंसीदा स्थल तक जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं होते. ऐसी स्थिति मेंलोग और समूह टूरिस्ट एजेंसियों से बस बुक करते हैं और निकल पड़ते हैं सैर के लिए. ऐसे लोगों को इस बार जोरदार झटका लगा है. बस मालिकों ने बसों का किराया 500 रुपये से 2,000 रुपये तक बढ़ा दिया है.

RANCHI : 3% की दर से आबादी, 10% बढ़ रही गाड़ियां, रोड पर नौ लाख वाहन, पार्किंग की व्यवस्था सिर्फ 2000 वाहनों के लिए

डीजल और टैक्स में वृद्धि का हवाला देते हुए बस संचालकों ने किरायेमें वृद्धि की है. मिनी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद कहते हैं कि हाल के दिनों में डीजल, टैक्स, परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस एवं वाहनों के पार्ट्स के दाम में इजाफा हुआ है. यही वजह है कि किराया बढ़ाना पड़ रहा है. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि अब भी उनका किराया अन्य बस एसोसिएशन से कम है.

Jharkhand : नक्सली संगठनों में गैंगवार, JJMP के प्रदीप महतो को TSPC ने मौत के घाट उतारा, संगठन से गद्दारी का लिया बदला

छोटी दूरी के लिएपिकनिक पर जाने वालों को 500 रुपये, तोलंबी दूरी के लिए 2,000रुपये तक अतिरिक्त खर्च करने पड़ सकते हैं. दरअसल, साल के अंतिम दिनोंमें और 1 जनवरी (नये साल)को बसों की डिमांड अधिक होती है. इसलिए दिसंबर में रविवार को शहर में मिनी बसें कम चलेंगी. ज्यादातर बसें पिकनिक के लिए बुकहो चुकी हैं. सिटी बसें और ऑटो पर ही शहर के लोगों को आश्रित रहना होगा.

जमशेदपुर के बस मालिकों द्वारा बस भाड़ा में की गयी वृद्धि का ब्योरा
स्थान दूरी पहले का किराया नया किराया
थीम पार्क टेल्को 10 किलोमीटर 2,000 रुपये 2,500 रुपये
डिमना लेक 14 किलोमीटर 2,500 रुपये 2,700 रुपये
सीतारामपुर डैम 20 किलोमीटर 2,500 रुपये 3,000 रुपये
नरवा 30 किलोमीटर 3,000 रुपये 3,500 रुपये
जोयदा मंदिर 38 किलोमीटर 3,200 रुपये 3,700 रुपये
चांडिल डैम 42 किलोमीटर 4,500 रुपये 5,000 रुपये
बुरूडीह डैम घाटशिला 51 किलोमीटर 5,500 रुपये 6,000 रुपये
मुकुट मणिपुर 95 किलोमीटर 9,000 रुपये 10,000 रुपये
अयोध्या हिल (बंगाल) 110 किलोमीटर 7,000 रुपये 8,000 रुपये
दशम फॉल 125 किलोमीटर 8,000 रुपये 9,000 रुपये
हुंडरू फॉल 152 किलोमीटर 10,000 रुपये 11,000 रुपये
रजरप्पा मंदिर 210 किलोमीटर 11,000 रुपये 13,000 रुपये

Next Article

Exit mobile version