Jamshedpur : शौचालय जाना है! बेधड़क किसी होटल में घुस जायें, होटलों और रेस्तरांओं के शौचालय अब हैं सार्वजनिक शौचालय

जमशेदपुर : झारखंड के सबसे विकसित शहरों में एक जमशेदपुर के होटलों और रेस्तराओं के शौचालय अब सार्वजनिक शौचालय होंगे.जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति(अक्षेस)ने यह घोषणा कीहै. अक्षेस ने कहा है कि यदि हाेटलों-रेस्तरांओं में टॉयलेट का इस्तेमाल करनेसे आम आदमी काे राेका गया और इसकी शिकायत मिली, तो ऐसे संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 10:05 AM

जमशेदपुर : झारखंड के सबसे विकसित शहरों में एक जमशेदपुर के होटलों और रेस्तराओं के शौचालय अब सार्वजनिक शौचालय होंगे.जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति(अक्षेस)ने यह घोषणा कीहै. अक्षेस ने कहा है कि यदि हाेटलों-रेस्तरांओं में टॉयलेट का इस्तेमाल करनेसे आम आदमी काे राेका गया और इसकी शिकायत मिली, तो ऐसे संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि हाेटल-रेस्तरां में टॉयलेट का इस्तेमाल करने वाले के लिए जरूरी नहीं है कि वह उस हाेटल या रेस्तरां का ग्राहक हो.

ABVP का 63वां राष्ट्रीय अधिवेशन कल से रांची में, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, क्रिकेटर सुरेश रैना और पहलवान युगेश्वर दत्त आयेंगे

अक्षेस ने लोगों से कहा है कि अगर आपको कहीं किसी होटल या रेस्तरां में आपको शौचालय का इस्तेमाल करने की जरूरत हो और हाेटल-रेस्तरां का मालिक इससे रोके, तो अक्षेस में इसकी शिकायत करें. संबंधित संस्थान पर कार्रवाई की जायेगी. अक्षेस ने कहा है कि स्वच्छता अभियान की सफलता सभी की जिम्मेदारी है. यही वजह है कि देश को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए पेट्राेल पंपाें पर सार्वजनिक शाैचालय की जानकारी देने का पाेस्टर लगाने के निर्देश दिये गये हैं.

पिकनिक के मौसम में बस वाले मांगें मोर, किराया 500 से 2,000 रुपये तक बढ़ा

अक्षेस के इस एलान के बाद जमशेदपुर होटेलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल खेमका ने कहा कि हाेटलाें में टॉयलेट का इस्तेमाल ग्राहक से लेकर आम आदमीतक करते हैं. आज तक किसी भी हाेटल के मालिक या कर्मचारी ने किसी काे रोकने की कोशिश नहीं की. सभी हाेटलाें में अलगसे बेसमेंट में महिला-पुुरुष टॉयलेट बने हुए हैं. कुछ लाेग बड़े हाेटलाें मेंअनजान भय से प्रवेश नहीं करते.इसलिए इस तरहकी बातें चर्चा में आती हैं. खेमका ने कहा कि हाेटल एसाेसिएशन ने एक साल पहले ही प्लास्टिक काे पूरी तरह से बैन कर दिया.

Next Article

Exit mobile version