सरकार बनी, तो तीनाें आर की सीबीआइ जांच होगी : हेमंत
जमशेदपुर. नेता प्रतिपक्ष हेमंत साेरेन ने कहा कि झारखंड सरकार दिल्ली से नहीं, गुजरात से चल रही है. आधी कैबिनेट मुख्यमंत्री के खिलाफ बाेल रही है, बावजूद इसके वे तन कर सरकार चला रहे हैं. उन्हें भी अब एहसास हाेने लगा है कि शासन-प्रशासन आैर जनता के साथ संबंध चरमरा गया है. हेमंत साेरेन सर्किट […]
जमशेदपुर. नेता प्रतिपक्ष हेमंत साेरेन ने कहा कि झारखंड सरकार दिल्ली से नहीं, गुजरात से चल रही है. आधी कैबिनेट मुख्यमंत्री के खिलाफ बाेल रही है, बावजूद इसके वे तन कर सरकार चला रहे हैं. उन्हें भी अब एहसास हाेने लगा है कि शासन-प्रशासन आैर जनता के साथ संबंध चरमरा गया है. हेमंत साेरेन सर्किट हाउस में गुरुवार काे पत्रकाराें से बात कर रहे थे.
राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महताे की पुत्री के विवाह समाराेह में शामिल हाेने आये हेमंत साेरेन वर-वधु काे आशीर्वाद देने के बाद रांची लाैट गये. हेमंत ने कहा कि झारखंड काे तीन आर चला रहे हैं. इनमें रघुवर दास, राजबाला आैर रंजन सिंह हैं.
उनकी सरकार बनेगी, ताे वे तीनाें के खिलाफ सीबीआइ की जांच करायेंगे. शाैचालय-स्वच्छता काे मुद्दा बनाकर चल रही सरकार काे राज्य काे पहले भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहिए.