कॉलेजों को देना होगा बीएड नामांकन का ब्योरा

जमशेदपुर: बीएड की पढ़ाई होने वाले कॉलेजों को कोल्हान विश्वविद्यालय को नामांकन का ब्योरा सौंपना होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को नोटिस भेज रहा है, जहां बीएड की पढ़ाई होती है. विवि की ओर से बताया गया है कि अगले एक-दो दिनों में सभी कॉलेजों को नोटिस भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 9:22 AM

जमशेदपुर: बीएड की पढ़ाई होने वाले कॉलेजों को कोल्हान विश्वविद्यालय को नामांकन का ब्योरा सौंपना होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को नोटिस भेज रहा है, जहां बीएड की पढ़ाई होती है.

विवि की ओर से बताया गया है कि अगले एक-दो दिनों में सभी कॉलेजों को नोटिस भेज दिया जायेगा. राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय की ही तरह यहां भी बीएड नामांकन की जांच शुरू की गयी है. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रक्रिया के तहत नामांकित विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करेगा.

विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि जांच के क्रम में कई गड़बड़ी पायी गयी है. ऐसे अधिकांश मामले निजी कॉलेजों में प्रकाश में आ रहे हैं. इसमें विषय वार निर्धारित सीटों की अनदेखी, तो कहीं रोस्टर के उल्लंघन का भी मामला सामने आया है. इसकी वास्तविकता जानने के लिए विश्वविद्यालय नामांकन संबंधी मेधा सूची या प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट समेत अन्य ब्योरा कॉलेजों से तलब किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version