छात्राओं पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिरा, पांच घायल
पटमदा. आसनबनी पटमदा मुख्य सड़क पर पातिपानी के पास गुरुवार की सुबह नौ बजे साइकिल से स्कूल जा रही छात्राअों के ऊपर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार अचानक टूट कर गिर गया. जिससे पांच छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. बिजली का तार जैसे ही गुरुमनी सोरेन व अंजली महाली के कंधे पर […]
पटमदा. आसनबनी पटमदा मुख्य सड़क पर पातिपानी के पास गुरुवार की सुबह नौ बजे साइकिल से स्कूल जा रही छात्राअों के ऊपर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार अचानक टूट कर गिर गया. जिससे पांच छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. बिजली का तार जैसे ही गुरुमनी सोरेन व अंजली महाली के कंधे पर गिरा, छात्राएं तड़पते हुए साइकिल लेकर गिर पड़ीं. इसी बीच अौर बिजली गुल हो गयी.
इससे छात्राअों की जान बच गयी. घायल छात्राअों में गुरुमनी सोरेन, अंजली महाली व सुमित्रा महाली सभी 8वीं क्लास, नेहा कर्मकार 7वीं क्लास एवं प्रिया मांडी 6वीं क्लास की हैं. छात्राएं पातिपानी गांव से उत्क्रमित मध्य विद्यालय हलुदवनी स्कूल जा रही थी. गांव के लोग आनन-फानन में वहां पहुंचे एवं घायल छात्राअों को गर्म दूध पिलाया. इसके बाद गांव के बिजली मिस्त्री हरीश के सहयोग से सभी छात्राअों को पारडीह स्थित डॉ राजीव के चैंबर में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया.
आसनबनी पटमदा मुख्य सड़क को ढार्इ घंटा किया गया जाम. घायल छात्राअों के परिवार वालों ने बिजली विभाग के खिलाफ उग्र हो कर आसनबनी पटमदा मुख्य सड़क पर बोल्डर डाल कर सड़क को ढाई घंटे तक जाम कर दिया. छात्राअों का इलाज कर सही सलामत वापस घर लौटने के बाद जाम को हटाया गया. मुखिया हरी प्रसाद किस्कू व उप मुखिया दिलीप मुर्मू ने कहा कि वर्षों पूर्व लगाया गया बिजली का तार काफी जर्जर हो चुका है. तार बदलने को लेकर संबंधित विभाग से कर्इ बार शिकायत की गयी, लेकिन अब तक तार को बदला नहीं गया. घटनास्थल पर लुलु बहादूर, लाल मोहन महाली, लक्ष्मण लोहार आदि उपस्थित थे.