जुलूस ए माेहम्मदी कल, डीजे-तलवार व हथियार पर रोक
जमशेदपुर : तंजीम अहल ए सुन्नत वल जमात के बैनर तले पैगंबर माेहम्मद सअ. की याैम ए पैदाइश पर जुलूस ए माेहम्मदी का आयाेजन दाे दिसंबर काे किया जायेगा. मानगाे गांधी मैदान से इमाम-माैलाना कि कयादत में सुबह नाै बजे जुलूस निकलेगा, जिसके पीछे अवाम चलेगी. गांधी मैदान एक नंबर राेड के पास बैरियर लगाया […]
जमशेदपुर : तंजीम अहल ए सुन्नत वल जमात के बैनर तले पैगंबर माेहम्मद सअ. की याैम ए पैदाइश पर जुलूस ए माेहम्मदी का आयाेजन दाे दिसंबर काे किया जायेगा. मानगाे गांधी मैदान से इमाम-माैलाना कि कयादत में सुबह नाै बजे जुलूस निकलेगा, जिसके पीछे अवाम चलेगी. गांधी मैदान एक नंबर राेड के पास बैरियर लगाया जायेगा. साकची आम बगान में जुलूस ए माेहम्मदी दस बजे पहुंचेगा. मानगाे का जुलूस गांधी मैदान में आैर शहर के अन्य हिस्साें का जुलूस आम बगान में जमा हाेगा. आम बगान में तकरीर के बाद जुलूस मुख्य गाेलचक्कर से स्ट्रेट माइल राेड हाेते हुए धतकीडीह सामुदायिक केंद्र मैदान में पहुंचेगा. यहां सलाताे सलाम पढ़ा जायेगा, जहां जुलूस समाप्त हाेगा.
जुलूस के मार्ग में जहां-जहां अस्पताल आयेंगे, वहां मरीजाें के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष दुआ पढ़ी जायेगी. तंजीम के प्रमुख मुफ्ती जियाउल मुस्तफा ने जुमेरात काे मदीना मस्जिद के पास संवाददाताआें काे संबाेधित करते हुए कहा कि जुलूस में डीजे, म्यूजिक सिस्टम, तलवार-फरसा, आपत्तिजनक हथियार तथा ट्रेलर लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जुलूस के दाैरान समाजसेवी संगठनाें द्वारा लगाये गये जाने वाले खाद्य सामग्री वाले स्टॉल से भी अपील की गयी है कि वे खाने के सामान काे फेंक कर नहीं दे. जुलूस ए माेहम्मदी के दिन जाेहर की नमाज मक्का मस्जिद में अतिरिक्त समय ढाई बजे फिर से पढ़ी जायेगी.
मुफ्ती जियाउल मुस्तफा ने कहा कि जुलूस ए माेहम्मदी में सबसे आगे तंजीम का बैनर हाेगा, जिसके बाद माैलानाआें की कतार हाेगी. उसके पीछे ही समाज के लाेग चलेंगे. मानगाे गांधी मैदान, साकची आम बागन आैर धतकीडीह समुदायिक भवन मैदान में अमन-शांति के लिए तकरीर हाेगी. साकची आैर धतकीडीह में जुलूस की समाप्ति के बाद लंगर का आयाेजन है. संवाददाता सम्मेलन मे मुख्तार सैफी, सगीर आलम फैजी, हाफिज असरार अहमद, माैलाना बुरहानुल हाेदा, मुफ्ती रियाज अहमद, शाैकत अली, मजीद अख्तर, अब्दुल रऊफ मुन्ना, मुमताज, शाहिद समेत अन्य प्रमुख जमात के सदस्य माैजूुद थे.
जुलूस के लिए बनाया गया वाट्सएप ग्रुप
जुलूस ए माेहम्मदी 2017 के नाम पर एक वाट्सएप ग्रुप तंजीम द्वारा बनाया गया है. ग्रुप में पांच हजार कार्यकर्ता शामिल हाेंगे, जाे जुलूस काे नियंत्रित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेंगे. जुलूस की समाप्ति के साथ ही वाट्सएप ग्रुप को डिलीट कर दिया जायेगा.