जमशेदपुर : शहर में अब सीवरेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चार नये मिनी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जायेंगे.
इसको लेकर टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को ने चार साइट का सेलेक्शन किया है. यह बड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से बेहतर होगा. एक लोकेशन में जहां सीवरेज जमा होता है, वहीं का मल-मूत्र और अन्य तरह के पानी या द्रव्य का रिसाइक्लिंग कर दिया जायेगा, जिसे गार्डेनिंग समेत अन्य कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके बाद उससे निकलने वाली खाद का इस्तेमाल उसी इलाके में किया जायेगा.
इस प्रोजेक्ट का अध्ययन करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट बनाया गया था, जो काफी सफल साबित हुआ. अगर बड़ा कोई नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा तो उसके लिए जमीन और ज्यादा पैसे की जरूरत होगी. स्थानीय स्तर पर ही अगर युवाओं को इससे जोड़ दिया जाये, तो रोजगार भी मिलेगा और बेहतर साफ-सफाई भी होगी.
कचरे से युवाओं को बनाया जायेगा सामाजिक उद्यमी.
कचरे से युवाओं को सामाजिक उद्यमी बनाया जायेगा. इसके बारे में जानकारी देते हुए जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने बताया कि कचरे को अलग-अलग कर उठाव शुरू हो गया है.
इसके लिए लड़कों की टीम बनायी गयी है, जो घरों से कचडरा ले जायेंगे. गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके रखा जायेगा. घरों से सबको जोड़ा जा रहा है.
जनता भी आगे बढ़ रही है, हम सिस्टम विकसित कर रहे हैं : जुस्को एमडी
जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने बताया कि स्वच्छता की ओर जनता खुद बढ़ रही है. जनता अब जागरूक हो चुकी है और खुद कचरे को अलग-अलग करने की शुरुआत कर दी है. इसके उठाव के लिए युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है ताकि वे लोग सम्मान से जी सके. इसके अलावा सीवरेज का मिनी ट्रीटमेंट लगाया जा रहा है ताकि इसका बेहतर इस्तेमाल को सुनिश्चित कराया जा सके.
