झारखंड : बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह ने कहा, मोदी जी की वजह से देश में हो रही तरक्की
जमशेदपुर : बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह ने शुक्रवार को जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा – देश में विकास हो रहा है या नहीं, यह बहस का मुद्दा भले हो सकता है. लेकिन यह 100 फीसदी सच है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक […]
जमशेदपुर : बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर सुखविंदर सिंह ने शुक्रवार को जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा – देश में विकास हो रहा है या नहीं, यह बहस का मुद्दा भले हो सकता है. लेकिन यह 100 फीसदी सच है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक मूड तो दिया है.
वह मूड है, तरक्की के लिए आगे बढ़ने का. शायद यही कारण है कि लोग देश से जुड़े मुद्दों पर खुल कर सामने आ रहे हैं. सुखविंदर सिंह ने कहा कि वे मोदी भक्त नहीं हैं अौर ना किसी पार्टी विशेष के लिए कार्य करते हैं. लेकिन देशहित के लिए जो लोग भी बात करते हैं, उनके साथ वे जरूर होते हैं.
रांची-जमशेदपुर रोड बहुत खराब है : सुखविंदर सिंह ने कहा कि जमशेदपुर अच्छा शहर है. काफी साफ-सुथरा है, लेकिन रांची से जमशेदपुर आने के क्रम में काफी खराब सड़क थी.