आइएल 1 अधिकारियों की संख्या कम होगी

जमशेदपुर : टाटा स्टील अपने खर्च में कटौती करते हुए आने वाले दिनों में अधिकारियों की संख्या कम करने पर विचार कर रही है. खास तौर पर आइएल-1 स्तर के अधिकारियों की संख्या कम करने की तैयारी है. बताया जाता है कि पूर्व में टाटा स्टील में दो पावर सेंटर था. पहले में टाटा स्टील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 5:59 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील अपने खर्च में कटौती करते हुए आने वाले दिनों में अधिकारियों की संख्या कम करने पर विचार कर रही है. खास तौर पर आइएल-1 स्तर के अधिकारियों की संख्या कम करने की तैयारी है. बताया जाता है कि पूर्व में टाटा स्टील में दो पावर सेंटर था. पहले में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन थे जबकि दूसरे पावर सेंटर के तौर पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी पदस्थापित थे. दोनों ही अधिकारियों के अधीन अलग-अलग अधिकारी पदस्थापित किये गये थे.

जिसके कारण आवश्यकता से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति हो गयी थी. लेकिन अब चूंकि टीवी नरेंद्रन ग्लोबल एमडी सह सीइओ बनाये गये हैं और उनके अधीन वरीय अधिकारियों के पदनाम में कई बदलाव किये गये हैं. इसलिए अब नये बदलाव के तहत अधिकारियों की संख्या (मैन पावर) का अध्ययन किया जा रहा है. पूर्व में कंसल्टेंसी कंपनी मैकेंजी ने टाटा स्टील को सुझाव दिया था कि खर्च कम करने के लिए अधिकारियों की संख्या कम करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version