फूलपाल में कार सवार पांच युवकों से मारपीट व छिनतई का मामला, घटनास्थल से मिला आपत्तिजनक सामान

घाटशिला: घाटशिला थानांतर्गत फूलपाल में बिरसानगर (जमशेदपुर) रोड नंबर छह के पांच कार सवारों से लूट मामले में पुलिस ने रविवार को घटनास्थल पर जांच की. इस दौरान कार की रिमोट, एक साड़ी और एक चश्मा व आपत्तिजनक सामान बरामद किया. पुलिस अभी इस मामले को संदेहास्पद बता रही है. वहीं दो दिसंबर की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 10:11 AM
घाटशिला: घाटशिला थानांतर्गत फूलपाल में बिरसानगर (जमशेदपुर) रोड नंबर छह के पांच कार सवारों से लूट मामले में पुलिस ने रविवार को घटनास्थल पर जांच की. इस दौरान कार की रिमोट, एक साड़ी और एक चश्मा व आपत्तिजनक सामान बरामद किया. पुलिस अभी इस मामले को संदेहास्पद बता रही है. वहीं दो दिसंबर की रात सागर नामक युवक के लापता होने को पुलिस ने झूठ बताया. पुलिस के अनुसार सागर पिटाई की भय से पहले ही एक बाइक सवार के साथ जमशेदपुर चला गया.
मामला संदिग्ध, साड़ी बरामद होना लूट की घटना पर प्रश्न चिह्न : प्रभारी एसडीपीओ. प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है. कुल मिलाकर मामला संदिग्ध है. घटनास्थल से पुलिस ने साड़ी, एक चश्मा और कार की रिमोट बरामद किया है. साड़ी बरामद होने के कारण मामला लूट का नहीं लगता है. चार दिसंबर को वे घटनास्थल पर जाकर जांच करेंगे.
घटना 7:30 बजे, फिर 9:45 में अस्पताल क्यों पहुंचे युवक
उन्होंने बताया कि पांच युवक 7:30 बजे शाम को फूलपाल में क्या कर रहे थे. घटना 7:30 बजे घटी, तो अस्पताल में 9.45 से 10 बजे क्यों पहुंचे. सागर के लापता होने की बात युवकों ने कही. सागर पिटाई की भय से एक बाइक सवार के साथ जमशेदपुर पहुंच गया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चारों युवक कहीं छिपे थे. जमशेदपुर से किसी का फोन पुलिस के पहुंचा, तो पुलिस वहां गयी. चारों युवकों को पुलिस अस्पताल लेकर आयी.

Next Article

Exit mobile version