अनुमंडल कार्यालय भवन बनेगा हेरिटेज बिल्डिंग
जमशेदपुर: जिले के पुराने भवनों में से एक पुराना कोर्ट परिसर स्थित धालभूम अनुमंडल मुख्यालय भवन को हेरिटेज बिल्डिंग बनाया जायेगा. उपायुक्त अमित कुमार के आदेश पर भवन निर्माण विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू की है. हेरिटेज बिल्डिंग को बनाने के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा कंसल्टेंट को नियुक्त किया जायेगा अौर कंसल्टेंट की सलाह […]
जमशेदपुर: जिले के पुराने भवनों में से एक पुराना कोर्ट परिसर स्थित धालभूम अनुमंडल मुख्यालय भवन को हेरिटेज बिल्डिंग बनाया जायेगा. उपायुक्त अमित कुमार के आदेश पर भवन निर्माण विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू की है. हेरिटेज बिल्डिंग को बनाने के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा कंसल्टेंट को नियुक्त किया जायेगा अौर कंसल्टेंट की सलाह के बाद इसमें जहां सुधार की जरूरत है, उसमें सुधार की जायेगी अौर जिस स्थिति में यह था, उसी स्थिति में रखा जायेगा.
रांची स्थित आंड्रे हाउस को जिस तरह हेरिटेज बिल्डिंग बनाया गया, उसी तरह धालभूम अनुमंडल कार्यालय भवन को भी हेरिटेज बिल्डिंग बनाया जायेगा. पिछले दिनों उपायुक्त कोषागार अौर स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को अनुमंडल कार्यालय भवन को हेरिटेज बिल्डिंग बनाने की दिशा में कार्रवाई तेज करने को कहा था, जिसके बाद भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू की गयी है.
जुगसलाई थाना भवन भी पुराना
जमशेदपुर.जुगसलाई का पुराना थाना भवन भी काफी पुराना अौर अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ बताया जाता है. उस समय पूरे शहर के कोतवाली का संचालन इसी से होता था अौर कुछ वर्षों पूर्व तक थाना इसी भवन में चलता था अौर वर्तमान में थाना नये भवन में चल रहा है अौर पुराने भवन में ट्रैफिक थाना चल रहा है.
धालभूम अनुमंडल मुख्यालय भवन को हेरिटेज बिल्डिंग बनाया जायेगा. इस दिशा में कार्रवाई शुरू की गयी है. भवन का मेंटनेंस कर सुधार किया जायेगा अौर जिस स्थिति में भवन था, उसी स्थिति में लाया जायेगा.
-सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग.