थम नहीं रहा फंडिंग विवाद जेसीएम करेगा उग्र प्रदर्शन
जमशेदपुर. एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कोल्हान विवि के कॉलेजों से बड़े पैमाने पर चंदा उगाही का आरोप लगाते हुए झारखंड छात्र मोर्चा ने उग्र विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की है. रविवार को साकची में आयोजित मीडिया संवाद के दौरान संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज ने कहा कि कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं की भारी […]
जमशेदपुर. एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कोल्हान विवि के कॉलेजों से बड़े पैमाने पर चंदा उगाही का आरोप लगाते हुए झारखंड छात्र मोर्चा ने उग्र विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की है.
रविवार को साकची में आयोजित मीडिया संवाद के दौरान संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज ने कहा कि कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी के बावजूद अधिकांश कॉलेजों ने सत्ताधारी दल के छात्र संगठनों को विज्ञापन के नाम पर भारी भरकम राशि दी है.
सरकारी धन का उपयोग एक छात्र संगठन को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है. इसे झारखंड छात्र मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि एक संगठन को सरकारी पैसे चंदे के रूप में देने वाले प्राचार्य व कॉलेज प्रबंधन को संगठन का तीव्र विरोध झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. सोमवार से झारखंड छात्र मोर्चा पूरी ताकत के साथ विरोध-प्रदर्शन करेगा.