रघुनाथ से नेतृत्व संभालने की मांग

जमशेदपुर : रविवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों ने पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के साकची स्थित आवास पर बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति बनायी. वक्ताओं ने यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद पर मजदूर विरोधी फैसले लेने का आरोप लगाया. कमेटी मेंबरों ने कहा कि आगामी चुनाव में आर रवि प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 10:15 AM
जमशेदपुर : रविवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों ने पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के साकची स्थित आवास पर बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति बनायी. वक्ताओं ने यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद पर मजदूर विरोधी फैसले लेने का आरोप लगाया. कमेटी मेंबरों ने कहा कि आगामी चुनाव में आर रवि प्रसाद को सत्ता से हटाने पर जोर दिया.

कमेटी मेंबरों ने एक स्वर में रघुनाथ पांडेय से यूनियन का नेतृत्व करने की मांग की. कहा कि चुनाव में काफी कम समय रह गया है. जनवरी में चुनाव की घोषणा होगी. रघुनाथ पांडेय को आगे आकर नेतृत्व करना चाहिये. ताकि कर्मचारियों का अहित न हो. कर्मचारी अब बदलाव चाहते है. लगभग दो घंटे चली बैठक में कई बिंदुओं पर कमेटी मेंबरों ने अपने- अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version