8-12 वर्ष तक के बच्चों ने लिया भाग

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी का मिशन ओलिंपिक जमशेदपुर : झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसायटी की ओर 2024 मिशन ओलिपिंक के लिए टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में किया गया. दो दिवसीय इस टैलेंट सर्च कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम सहित अन्य जिलों के लगभग 3500 बच्चों ने भाग लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 6:15 AM

झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी का मिशन ओलिंपिक

जमशेदपुर : झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसायटी की ओर 2024 मिशन ओलिपिंक के लिए टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में किया गया. दो दिवसीय इस टैलेंट सर्च कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम सहित अन्य जिलों के लगभग 3500 बच्चों ने भाग लिया. यह टलैंट सर्च प्रतियोगिता ओपन है. इसमें किसी भी जिले के बच्चे भाग ले सकते हैं. टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में आठ से 12 साल के बच्चे को शामिल किया गया है.
एबिलिटी टेस्ट के आधार चुने जायेंगे 100 बच्चे. टैलेंट सर्च में भाग ले रहे बच्चों की एबिलिटी टेस्ट की जा रही है. जिसमें 30 मीटर फ्लाइंग रेस, 600 मीटर रेस, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो, 6 गुणा दस मीटर शटल व फ्लैैक्सीबिलिटी टेस्ट शामिल है. इन सभी टेस्ट में पास होने वाले 100 बच्चों को फाइनल सलेक्शन के लिए रांची बुलाया जायेगा. जहां राज्य से कुल 2400 बच्चों को फाइनल सेलेक्शन होगा. झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी फाइनल सेलेक्शन के बाद बच्चों को अपने पास रखकर प्रशिक्षण देगा.
आज होगा समापन. टैलैंट सर्च का समापन मंगलवार को होगा. टैलेंट सर्च में 30 ऑफिसियल्स अपना योगदान दे रहे हैं. जिला खेल पदाधिकारी (अतिरिक्त पदभार) अनीता केरकेट्टा ने बताया कि टैलेंट सर्च के दौरान चुने गये खिलाड़ियों की सूची झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी को भेजी जायेगी. टैलेंट सर्च के दौरान बी महेश्वरी (प्रोजेक्ट, डायरेक्टर), टाटा स्टील खेल विभाग के हसन इमाम, श्याम शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे.
एक पैकेट बिस्कुट व एक फ्रूटी पर बच्चों ने गुजारा दिन. टैलेंट सर्च के दौरान पूर्वी सिंहभूम व अन्य जिलों के लगभग 3500 बच्चे शामिल हुए थे. इनको प्रशासन की ओर से एक पैकेट बिस्कुट व एक फ्रूटी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version