बस संचालकों ने काउंटर हटाने का किया विरोध

जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड से झोपड़ीनुमा टिकट काउंटर हटाने के विरोध में जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिले के उपायुक्त से मिलेगा. सोमवार की शाम बस स्टैंड में मुख्य संरक्षक उपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जेएनएसी की कार्रवाई की निंदा की. वक्ताओं ने कहा कि जिस समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 6:16 AM

जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड से झोपड़ीनुमा टिकट काउंटर हटाने के विरोध में जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिले के उपायुक्त से मिलेगा. सोमवार की शाम बस स्टैंड में मुख्य संरक्षक उपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जेएनएसी की कार्रवाई की निंदा की. वक्ताओं ने कहा कि जिस समय स्टैंड का निर्माण हुआ था. उस समय 150 बसें चलती थी. वर्तमान में 400 से ज्यादा बसें चल रही है. स्टैंड बड़ा नहीं होने से बसों को रोड किनारे लगाते है.

एेसे में बसों को जब्त करना गलत है. सभी बसें स्टैंड में आने से परिचालन संभव नहीं है. जिला प्रशासन से कोई ठोस पहल नहीं होने पर यूनियन आगे की रणनीति तय करेगी. बैठक में उपेंद्र शर्मा के अलावा राम उदय, अभिषेक, राधवेंद्र प्रसाद, विशाल, नीरज, कुणाल सिंह, शिवपूजन, देवेंद्र, सुनील आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version