जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत नीचे टोल स्थित बेकरी में अंडरग्राउंड केबुल से मीटर पांच एचपी का बिजली चोरी करने के एक मामले का भंडाफोड़ हुआ है. बेकरी के अंदर दीवार को घंटों छेनी-मारतुल से तोड़ने पर चोरी के सबूत मिले. जुगसलाई सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी में बेकरी से तार अौर मीटर जब्त किया गया है.
मोहम्मद इरशाद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला जुगसलाई थाने में दर्ज कराते हुए एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया है. विद्युत जीएम ने कहा कि जुगसलाई में बेकरी मालिक के विरुद्ध कार्रवई की गयी है.