शहर में होल्डिंग टैक्स का सर्वे और फॉर्म मिलना बंद
जमशेदपुर. जमशेदपुर शहर (अक्षेस) में सर्वे और होेल्डिंग टैक्स फॉर्म मिलना बंद है. चूंकि जमशेदपुर अक्षेस में होल्डिंग टैक्स लागू है या नहीं यह सरकार के स्तर पर तय नहीं हो पाया है. बावजूद होल्डिंग टैक्स वसूलने वाली एजेंसी मेसर्स स्पैरो सॉफ्टेक ने 46 हजार फॉर्म (सेल्फ असेसमेंट फॉर्म) बांट दिये हैं. सरकार के आदेश […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर शहर (अक्षेस) में सर्वे और होेल्डिंग टैक्स फॉर्म मिलना बंद है. चूंकि जमशेदपुर अक्षेस में होल्डिंग टैक्स लागू है या नहीं यह सरकार के स्तर पर तय नहीं हो पाया है. बावजूद होल्डिंग टैक्स वसूलने वाली एजेंसी मेसर्स स्पैरो सॉफ्टेक ने 46 हजार फॉर्म (सेल्फ असेसमेंट फॉर्म) बांट दिये हैं. सरकार के आदेश पर यह फॉर्म बांटने, भरने की प्रक्रिया नि:शुल्क थी. लेकिन जमशेदपुर में 159 अवैध बस्तियों में होल्डिंग टैक्स चुका कर होल्डिंग नंबर मिलने की उम्मीद लेकर बस्ती के लोगों ने हजारों फॉर्म लिये हैं. इधर, फॉर्म देने, भरने अौर जमा करने में रिश्वत मांगने की घटनाओं से सबक लेते हुए एजेंसी ने यह कदम उठाया है.
होल्डिंग टैक्स के नाम पर कोई रिश्वत मांगे तो इसका प्रमाण दें, सीधी कार्रवाई होगी. फॉर्म नि:शुल्क है अौर अभी होल्डिंग टैक्स को लेकर सरकार के निर्देश का इंतजार है.
संजय कुमार, विशेष पदाधिकारी
जमशेदपुर अक्षेस में होल्डिंग टैक्स का फॉर्म देने, सर्वे, आदि को बंद किया गया है. डोर-टू-डोर सर्वे फॉर्म देने, भरने में घूस की कुछ शिकायत मिलें रहीपरही थी.
अरका मंडल, क्षेत्रीय प्रबंधक, मेसर्स स्पैरो