सूचना पाकर पहुंची बीडीओ पारुल सिंह ने परिजनों को बाल विवाह अपराध कानून की जानकारी व चेतावनी दी. इसके बाद दोनों नाबालिग को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. युवक की 21 वर्ष तथा युवती की उम्र 18 वर्ष होने के बाद शादी करने की हिदायत दी गयी. इस दौरान एक घंटे तक थाना में हंगामा चला. मौके पर सीडब्ल्यूसी जुली कुमारी और मौसमी समेत कुल चार पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
चंडीनगर में पुलिस ने रोका बाल विवाह
जमशेदपुर: 17 साल का दूल्हा शादी करने के लिए तैयार होकर कार में बैठने की तैयारी में ही था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दूल्हा के घर से कुछ दूरी से दुल्हन को भी बरामद कर लिया गया. पुलिस दोनों के परिजन को साकची महिला थाना ले आयी. मंगलवार को चाइल्ड वेलफेयर सेंटर (सीडब्ल्यूसी) […]
जमशेदपुर: 17 साल का दूल्हा शादी करने के लिए तैयार होकर कार में बैठने की तैयारी में ही था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दूल्हा के घर से कुछ दूरी से दुल्हन को भी बरामद कर लिया गया. पुलिस दोनों के परिजन को साकची महिला थाना ले आयी. मंगलवार को चाइल्ड वेलफेयर सेंटर (सीडब्ल्यूसी) के सहयोग से साकची महिला थाना पुलिस ने सीतारामडेरा के चंडीनगर में यह कार्रवाई की.
पुलिस को शीतला मंदिर में शादी की मिली थी सूचना
साकची शीतला मंदिर में मंगलवार शाम बाल विवाह की सूचना पर सीडब्ल्यूसी पदाधिकारियों के साथ पुलिस शीतला मंदिर पहुंची. यहां कुछ हाथ नहीं लगा. फिर पुलिस को चंडीनगर के एक मंदिर में शाम सात बजे शादी की जानकारी मिली, तब पुलिस टीम चंडीनगर पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement