एटीएम कार्ड बदल डाले 40 हजार, एक घंटे बाद निकाले

जमशेदपुर. गम्हरिया के टीजीएस कर्मचारी गौर निताई प्रधान के खाते में सुंदरनगर रैफ कर्मचारी के खाते से 40 हजार रुपये ट्रांसफर करने का मामला प्रकाश में आया है. गिरोह ने टीजीएस कर्मचारी और रैफ कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर घटना को अंजाम दिया. गौर निताई प्रधान न्याय की मांग पर बुधवार को सिटी एसपी प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 11:16 AM
जमशेदपुर. गम्हरिया के टीजीएस कर्मचारी गौर निताई प्रधान के खाते में सुंदरनगर रैफ कर्मचारी के खाते से 40 हजार रुपये ट्रांसफर करने का मामला प्रकाश में आया है. गिरोह ने टीजीएस कर्मचारी और रैफ कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर घटना को अंजाम दिया. गौर निताई प्रधान न्याय की मांग पर बुधवार को सिटी एसपी प्रभात कुमार से मिले. सिटी एसपी के निर्देश पर सुंदरनगर पुलिस ने गम्हरिया एसबीआइ बैंक जाकर जांच की.
एटीएम से एटीएम में कर लिये ट्रांसफर. गौर निताई प्रधान तीन दिसंबर को गम्हरिया आइडीबीआइ बैंक के एटीएम पर रुपये निकालने गये थे. एटीएम से सिर्फ चार हजार रुपये ही निकले. वह दोबारा रुपये निकालने लगे, लेकिन रुपये नहीं निकले. इतने में दो युवक एटीएम में घुसे. युवकों ने गौर निताई प्रधान को बताया कि उनका कार्ड आधार से लिंक नहीं होगा.

इस वजह से रुपये नहीं निकल रहे हैं. प्रधान ने बैंक जाकर आधार लिंक कराने की बात युवकों से कही. इतने में युवकों ने गौर निताई को एटीएम मशीन में आधार से लिंक करने की सुविधा का झांसा देते हुए कार्ड और पासवर्ड की जानकारी हासिल कर ली. इसी बीच युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. वह कार्ड लेकर घर गयेइसी बीच उनके खाते से 1500 रुपये की निकासी हो गयी है. चार दिसंबर को दिन के एक बजे सुंदरनगर थाने से फोन आया कि उनके खाते में रैफ के कर्मचारी के खाते से 40 हजार ट्रांसफर हुए हैं, जो उन्होंने निकासी कर ली है. शाम पांच बजे वह सुंदरनगर पहुंचे. वहां गौर निताई ने जब अपना एटीएम कार्ड पुलिस को दिखाया, तो उन्हें जानकारी हुई कि उनका कार्ड बदला जा चुका है. उनके पास मो अजहर अंसारी के नाम का एटीएम कार्ड है. गौर निताई ने अपने बेटे को बैंक भेजकर पासबुक अपडेट करायी, तो पता चला कि उनके खाता से भी रुपये की निकासी हुई है.

बैंक से निकली ट्रांजेक्शन की लिस्ट
पुलिस ने जांच में पाया है कि तीन दिसंबर को गौर निताई प्रधान के खाता से एटीएम कार्ड बदलकर 15सौ रुपये की निकासी की गयी. खाता में 12 हजार 500 रुपये थे, जो लोन की वजह से ब्लॉक हो गये. इस राशि को गिरोह के सदस्य नहीं निकाल पाये. 4 दिसंबर को उनके खाता में एटीएम कार्ड के जरिये बसंतराव गौरका द्वारा दो बार में (पांच व पैंतीस हजार) ट्रांसफर हुए, जिसे एक घंटे के बाद धातकीडीह स्थित एटीएम से तीन बार में (पांच हजार, बीस हजार व पंद्रह हजार) रुपये निकासी कर लिये गये.

Next Article

Exit mobile version