मंत्री सरयू राय ने अफसरों के साथ किया मौका मुआयना, वन विभाग की जमीन पर बनेगा जलमीनार

जमशेदपुर: मानगो गांधी मैदान में विरोध के कारण जलमीनार अौर भूमिगत वाटर टैंक बनाने के लिए नये स्थल के रूप में मानगो पायल सिनेमा के सामने वन विभाग की खाली पड़ी जमीन को चुना गया है. यहां साढ़े चौबीस लाख लीटर क्षमता का जल मीनार अौर साढ़े नौ लाख लीटर का भूमिगत वाटर टैंक बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 11:16 AM
जमशेदपुर: मानगो गांधी मैदान में विरोध के कारण जलमीनार अौर भूमिगत वाटर टैंक बनाने के लिए नये स्थल के रूप में मानगो पायल सिनेमा के सामने वन विभाग की खाली पड़ी जमीन को चुना गया है. यहां साढ़े चौबीस लाख लीटर क्षमता का जल मीनार अौर साढ़े नौ लाख लीटर का भूमिगत वाटर टैंक बनाया जायेगा. इसके लिए झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री, पीएचइडी के एसडीओ उमेश सिंह, मानगो विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने वन विभाग के प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया.

मानगो जलापूर्ति को अौर सुदृढ़ करने के लिए यहां एक एकड़ जमीन की जरूरत होगी. इसके लिए मंत्री ने वन विभाग के वरीय पदाधिकारी से भी बात की. मालूम हो कि मानगो जलापूर्ति को सुदृढ़ करने के मानगो में दो जगह पर नये जलमीनार व भूमिगत वाटर टैंक बनाया जाना है, इसमें दूसरा स्थान बालीगुमा है.

यहां साढ़े 17 लाख लीटर क्षमता का जलमीनार अौर साढ़े सात लाख लीटर का भूमिगत वाटर टैंक का निर्माण किया जाना है. इससे एनएच 33 से सटे अौर छूटे हुए इलाके में शुद्ध पानी की आपूर्ति शुरू हो सकेगी. निरीक्षण में मंत्री श्री राय के अलावा भाजपा नेता विकास सिंह,मानगो मंडल के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version