एटीएम से अब मिलेंगे Rs 200 के नोट

जमशेदपुर: शहर के एटीएम से अब दो सौ रुपये के नोट लोग निकाल सकेंगे. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को मंजूरी दे दी है और का है कि शहर के एटीएम में वे 200 रुपये के नोट लगा सकते हैं. जमशेदपुर बिहार और झारखंड का पहला जिला होगा, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 11:20 AM
जमशेदपुर: शहर के एटीएम से अब दो सौ रुपये के नोट लोग निकाल सकेंगे. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को मंजूरी दे दी है और का है कि शहर के एटीएम में वे 200 रुपये के नोट लगा सकते हैं.

जमशेदपुर बिहार और झारखंड का पहला जिला होगा, जहां दो सौ रुपये का भी नोट एटीएम से निकलेगा. एटीएम से 200 रुपये के नोट देने के लिए स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एजीएम आरके वर्मा ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ पत्राचार किया था. स्टेट बैंक का शहर में 135 के करीब एटीएम है. एटीएम से 200 रुपये के नोट देने की प्रक्रिया के पहले उसमें इसके लिए अलग से केस (बक्शा) लगाया जायेगा. इसको लेकर हाल के दिनों में करीब 70 करोड़ रुपये आरबीआइ ने भेजे भी हैं.

एटीएम में 200 का नोट उपलब्ध होगा : एजीएम
एटीएम में 200 रुपये का नोट उपलब्ध होगा. इसके लिए मंजूरी मिली है. केस को बदलने में समय लग सकता है, जिसके लिए प्रक्रिया संचालित हो रही है.
आरके वर्मा, एजीएम, स्टेट बैंक

Next Article

Exit mobile version