4 लाख के आभूषण ले भागे उचक्के
आदित्यपुर: पुलिस अभी न्यू दुर्गा ज्वेलर्स में लूट का मामला सुलझा भी नहीं पायी थी कि अपराधियों ने लक्ष्मी आभूषण दुकान को निशाना बनाकर उसे नयी चुनौती दे डाली. बाइक सवार उच्चकों ने गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे न्यू हाउसिंग कॉलोनी के शिव-काली मंदिर रोड में प्रभात पार्क के पास स्थित लक्ष्मी आभूषण (गोल्ड एंड […]
आदित्यपुर: पुलिस अभी न्यू दुर्गा ज्वेलर्स में लूट का मामला सुलझा भी नहीं पायी थी कि अपराधियों ने लक्ष्मी आभूषण दुकान को निशाना बनाकर उसे नयी चुनौती दे डाली. बाइक सवार उच्चकों ने गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे न्यू हाउसिंग कॉलोनी के शिव-काली मंदिर रोड में प्रभात पार्क के पास स्थित लक्ष्मी आभूषण (गोल्ड एंड सिल्वर सेल के मैन्युफैक्चर) से चार लाख के जेवर उड़ा लिया और फरार हो गये.
सोने व चांदी के जेवर दो थैलों में दुकान के भीतर रखे गये थे. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दुकानदार कृष्णा प्रसाद से पूछताछ की और आसपास के भवनों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. दुकानदार ने दावा किया कि वह उच्चकों को देखकर पहचान सकते हैं. ज्वेलरी की दुकान में सीसीटीवी नहीं लगा है.
थैले में थे सोना-चांदी के साथ कागजात
पथ संख्या दो हरिओमनगर निवासी लक्ष्मी आभूषण के मालिक कृष्णा प्रसाद के पुत्र दीपक सिंह ने बताया कि दो थैले में 8 किलोग्राम चांदी व 150 ग्राम सोना के अलावा अन्य कागजात थे. उनके पिता दुकान खोलने आये थे. दुकान खोलने के बाद थैलों को काउंटर के भीतर टेबुल पर रख दिया था और वह दुकान के बाहर पड़ा गोबर साफ करने लगे. जैसे ही वह पानी लेने के लिए मुड़े एक युवक तेजी से दुकान में घुसा और थैलों को लेकर बाइक से फरार हो गया.