पहले जमशेदपुर की सात सीटों के लिए चुनाव हुआ, जिसमें जीके जाना, बीणापाणी महतो, सुधारकर महतो, विजय प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हुए. अन्य तीन सीट के लिए पांच उम्मीदवार थे. मतदान के बाद चुनाव में रामकृष्णा, ललिता बेज, अजय सिंह निर्वाचित हुए. माइंस कोलियरी के लिए पांच सीट पर सुरेंद्र प्रसाद, शंकर राव, जय सिंह लांगुरी, गोपाल बेहरा, पीसी महंथा निर्विरोध निर्वाचित हुए. कमेटी मेंबर के चुनाव होने के बाद सारे कमेटी मेंबरों ने सर्वसम्मति से राकेश्वर पांडेय को नया अध्यक्ष चुन लिया, जबकि बीके डिंडा और ददन सिंह को बतौर मानद सचिव कोऑप्ट किया. इसके बाद राकेश्वर पांडेय ने नयी कमेटी की घोषणा कर दी.
चुनाव कराने में संजीव श्रीवास्तव के साथ सहायक चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह, इंटक के पर्यवेक्षक धर्मेश सिंह, संजय झा, संजय सिंह, रास बिहारी राय, अमित सरकार, पिंटू श्रीवास्तव, नरेश चौदरी, महेंद्र सिंह ने अहम योगदान दिया.