22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुस्को श्रमिक यूनियन: एलटीसी, टीए-डीए पर रघुनाथ को घेरा

जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के कमेटी मेंबरों ने एलटीसी, टीए-डीए समेत अन्य मुद्दे को लेकर यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय को गुरुवार को कमेटी मीटिंग के दौरान घेरा. इन लोगों ने जमकर हंगामा किया और तत्काल सारे मसले का हल निकालने का आह्वान किया. इससे पूर्व जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय की अध्यक्षता यूनियन […]

जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के कमेटी मेंबरों ने एलटीसी, टीए-डीए समेत अन्य मुद्दे को लेकर यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय को गुरुवार को कमेटी मीटिंग के दौरान घेरा. इन लोगों ने जमकर हंगामा किया और तत्काल सारे मसले का हल निकालने का आह्वान किया. इससे पूर्व जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय की अध्यक्षता यूनियन के सभागार में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक का शुभारंभ दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ की गयी.

महासचिव वीडी गोपालकृष्णा ने बैठक के पूर्व क्रियाकलापों को पढ़कर सुनाया. कोषाध्यक्ष पीएन सिंह ने अक्तूबर व नवंबर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित कमिटी मेंबरों ने ध्वनिमत से पारित किया. इसके बाद कमेटी मेंबरों ने लंबे समय से लंबित एलटीसी के साथ-साथ जुस्को के सभी विभागों में भारी संख्या में रिक्त पदों के नहीं भरे जाने के मुद्दे, टीए-डीए में बढ़ोतरी, पिकनिक ग्रांट में बढ़ोतरी, डीजीएम या चीफ या हेड हेड के साथ कोई मीटिंग न होने जैसे कई अन्य मुद्दों के निष्पादन न होने पर अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय से रोष प्रकटकर जबाव मांगा.

श्री पांडेय ने जबाव देते हुए कहा कि कंपनी एलटीसी मुद्दे पर बात कर चुके हैं और इस माह एग्रीमेंट कराने में सफलता मिल जायेगी. रि-ऑर्गनाइजेशन का मुद्दा कर्मचारियों के अस्तित्व से जुड़ा है, इसलिए विलंब हो रहा है. हालांकि, सभी विभागों के साथ बैठकें चल रही है. अन्य सभी मामले भी बातचीत के अंतर्गत है और प्रबंधन को पत्र दिया गया है. कमेटी मीटिंग में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष वाइपी सिंह, उपाध्यक्ष सीडीएस कृष्णन, बिनोद कुमार शर्मा, एके सिंह, अमरनाथ तिवारी, महामंत्री वीडी गोपालकृष्णा, सहायक सचिव कमलेश कुमार सिंह, श्रीकांत देव, जीपी महतो, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह समेत तमाम कमेटी मेंबर मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel