Advertisement
50 लाख ट्रांसफर के आरोपियों को महाराष्ट्र ले गयी पुलिस
जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित रंधीर पॉलिमर इंडस्ट्रीज के मालिक प्रमोद कुमार सिंह के खाते से 50 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने वाले गिरोह के आरोपी राजीव रंजन, विकास साव, मतादीन सिंह और कहकशां परवीन को महाराष्ट्र लेकर जाने के लिए महाराष्ट्र पुलिस गुरुवार को शहर पहुंची. चारों आरोपी जेल में हैं. महाराष्ट्र पुलिस […]
जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित रंधीर पॉलिमर इंडस्ट्रीज के मालिक प्रमोद कुमार सिंह के खाते से 50 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने वाले गिरोह के आरोपी राजीव रंजन, विकास साव, मतादीन सिंह और कहकशां परवीन को महाराष्ट्र लेकर जाने के लिए महाराष्ट्र पुलिस गुरुवार को शहर पहुंची. चारों आरोपी जेल में हैं. महाराष्ट्र पुलिस उन चारों पर दर्ज मामले के बारे में जानकारी ली.
इसके बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर से मिल कर उन लोगों को महाराष्ट्र लेकर जाने के संबंध में बातचीत की. महाराष्ट्र पुलिस घाघीडीह जेल जाकर भी आरोपियों के रिकॉर्ड को देखा और देरशाम चारों को लेकर महाराष्ट्र पुलिस यहां से रवाना हो गयी. पुलिस ने बताया कि उन चारों के खिलाफ महाराष्ट्र के कई थानों में साइबर क्राइम के मामले दर्ज हैं.
बिष्टुपुर में मामला दर्ज होने के बाद राजीव रंजन और कहकशां परवीन की लोकेशन पुलिस को पटना में मिली थी. इसके बाद बिष्टुपुर पुलिस पटना ने पटना पुलिस की मदद से दोनों को पटना से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन दोनों के निशानदेही पर विकास साव को कोलकाता और मातादीन को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था.
यह है मामला
प्रमोद कुमार सिंह को वोडाफोन का मैनेजर बन कर किसी ने फोन किया था और उनसे बैंक में रजिस्टर्ड कराये गये मोबाइल नंबर की जानकारी ली थी. इसके बाद जालसाजों ने उनके खाते से 50 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिये गये. यह राशि बिष्टुपुर यूनियन बैंक के खाता से यस बैंक और एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर की गयी थी. इसके बाद मामले में प्रमोद सिंह ने केस दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच में पाया था कि जिस खाते में रुपये डाले गये थे उससे पटना, नोएडा और कोलकाता में रुपये की निकासी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement