बाल्डविन स्कूल में छात्र ने किया स्प्रे आधा दर्जन बच्चे बेहोश, छात्र सस्पेंड

जमशेदपुर: कदमा फार्म एरिया स्थित बाल्डविन स्कूल में 7-सी क्लास के एक छात्र द्वारा किये गये स्प्रे से स्कूल के आधा दर्जन बच्चे बेहोश हो गये. इनमें से चार को कदमा स्थित वीणापानी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. भर्ती होने वालों में सभी छात्रायें थीं. चार घंटे के इलाज के बाद सभी को नर्सिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 12:40 PM
जमशेदपुर: कदमा फार्म एरिया स्थित बाल्डविन स्कूल में 7-सी क्लास के एक छात्र द्वारा किये गये स्प्रे से स्कूल के आधा दर्जन बच्चे बेहोश हो गये. इनमें से चार को कदमा स्थित वीणापानी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. भर्ती होने वालों में सभी छात्रायें थीं. चार घंटे के इलाज के बाद सभी को नर्सिंग होम से छुट्टी दे दी गयी. स्कूल प्रबंधन ने स्प्रे करने वाले छात्र को सस्पेंड कर दिया है. स्कूल प्रबंधन के अनुसार प्राचार्य डॉ शुभो श्री सरकार शहर से बाहर हैं, उनके शहर लौटने के बाद कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा.
कदमा फार्म एरिया स्थित बाल्डविन स्कूल में दोपहर करीब 12 बजे लंच का समय था. छात्रों के मुताबिक, 7-सी की कक्षा के छात्र यशराज सोनी ने अपनी कक्षा में कुछ छात्र-छात्राओं के शरीर पर यह कहकर स्प्रे कर दिया कि वह परफ्यूम है. स्प्रे के बाद ही बच्चों को बेहोशी व उल्टी होने लगी. यशराज ने कक्षा 6-सी में भी कुछ बच्चों पर स्प्रे कर दिया. इसके बाद बच्चे बेहोश होने लगे. चार छात्राओं को उल्टी होने लगी. इसके बाद उन्हें समीप के वीणापानी नर्सिंग होम ले जाया गया. स्प्रे के कारण अर्द्धबेहोशी की अवस्था में दो छात्र जैनिस और कृष्ण को स्कूल में ही सुला दिया गया, बाद में बेहतर महसूस होने पर वह छुट्टी के समय घर चले गये. नर्सिंग होम में भर्ती छात्राओं में इतु रानी दास, निकी पॉल, स्नेहा महतो और दिव्या प्रमाणिक शामिल थी. सभी कक्षा कक्षा 6-सी की है और कदमा की रहने वाली हैं. सूचना पाकर छात्राओं के परिजन भी नर्सिंग होम पहुंच गये थे. इधर, स्प्रे करने वाले छात्र को पकड़ कर शिक्षक ऑफिस ले आये. स्प्रे को स्कूल प्रबंधन ने अपने कब्जे में लेकर बच्चे के अभिभावकों को सूचना देकर बुलवाया. छात्र को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
बेहोशी की हालत में आये थे बच्चे : डॉक्टर. वीणापानी नर्सिंग होम के डॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि छात्राएं बेहोशी की हालत में लायी गयी थी. लगातार बेहोश की अवस्था में वह थी. पहले बच्चों को दवा देकर उल्टी करायी गयी फिर ऑक्सीजन और नेबुलाइजेशन के बाद बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ. अब वह ठीक हैं.
छात्र को सस्पेंड किया: स्कूल प्रबंधन. स्कूल प्रबंधन की ओर से रुपेश रंजन ने बताया कि स्प्रे करने वाले छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है. स्प्रे में क्या केमिकल था यह नहीं पता चल सका है. प्रिंसिपल के आने के बाद कार्रवाई का निर्णय होगा.
स्कूल में अक्सर होती है बदमाशी : अभिभावक
पीड़ित छात्रा स्नेहा महतो के पिता स्वपन महतो ने बताया कि स्कूल में अक्सर बदमाशी की घटनाएं होती है. बाहर मारपीट होती रहती है. स्कूल प्रबंधन को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
जानकारी मिली है कि एक छात्र हार्ड स्मेल का डियो लाया था अौर स्प्रे कर दिया. स्मेल हार्ड होने के कारण कुछ बच्चे बीमार हो गये, स्कूल पहुंचने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डॉ शुभो श्री सरकार, प्रिंसिपल, बाल्डविन कदमा फार्म एरिया स्कूल.
पुलिस को नहीं दी गयी जानकारी
स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी. अब तक स्कूल प्रबंधन द्वारा यह भी पता नहीं लगाया गया है कि स्प्रे में क्या केमिकल था और इसके क्या दुष्प्रभाव हैं? एेसे मामले की जांच पुलिस ही कर सकती है, बावजूद स्कूल प्रबंधन के स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी है.
7वीं के भैया ने स्प्रे किया और हम बेहोश हो गये : निकी
पीड़ित छात्रा निकी पॉल ने बताया कि वह टिफिन खाने के बाद क्लास में घुसी ही थे कि 7-सी के भैया आये और उन पर स्प्रे कर दिया. इसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी और वह बेहोश हो गयी. होश आया, तो खुद को नर्सिंग होम में पाया.
भेैया ने क्या स्प्रे किया यह नहीं पता : इतु रानी दास
पीड़ित छात्रा इतु रानी दास ने बताया कि क्या स्प्रे किया गया यह नहीं मालूम. अचानक बेहोश होने लगे और हमें काफी परेशानी होने लगी थी. हम किसी तरह संभल पाये.

Next Article

Exit mobile version