उड़ान भरते ही हेलीकाॅप्टर खराब बचीं मुख्य सचिव
जमशेदपुर : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा शुक्रवार को उस समय बाल-बाल बच गयी, जब उनके हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ गयी. घटना जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट की है. पायलट ने समझदारी दिखाते हुए दो फीट तक उड़ चुके हेलीकॉप्टर को तत्काल लैंड कराया. मुख्य सचिव के साथ तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास […]
जमशेदपुर : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा शुक्रवार को उस समय बाल-बाल बच गयी, जब उनके हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ गयी. घटना जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट की है. पायलट ने समझदारी दिखाते हुए दो फीट तक उड़ चुके हेलीकॉप्टर को तत्काल लैंड कराया. मुख्य सचिव के साथ तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह भी थे.
उड़ान भरते ही…
मुख्य सचिव जमशेदपुर में कौशल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी.
अचानक आने लगी तेज आवाज
कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्य सचिव दिन के करीब 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंची. उन्हें लेकर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी ही थी कि अचानक तेज आवाज आने लगी. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी धनेश कुमार ने बताया, हेलीकॉप्टर की आवाज इतनी तेज थी कि हर कोई सहम गया. बाद में दोनों अधिकारियों को एयरपोर्ट के लाउंज में बैठाया गया. करीब घंटा भर इंतजार करने के बाद भी जब हेलीकॉप्टर नहीं बना, तो मुख्य सचिव सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो गयी. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव और सचिव सड़क मार्ग से रांची लौट गये.
इससे पहले जमशेदपुर में खराब हुआ था हेलीकॉप्टर
तकनीकी गड़बड़ी हो गयी थी, जिस कारण रुकना पड़ा. कोई बड़ा मामला नहीं था. हेलीकॉप्टर को ठीक करने का प्रयास किया गया, जब नहीं हुआ, ताे सड़क मार्ग से रांची आ गयी. राजबाला वर्मा, मुख्य सचिव