जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मानगो उलीडीह निवासी सुखदेव राम की मौत के मामले में दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने सवाल उठाया है. मृतक की पत्नी मालती बाई ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग दोषी डॉक्टरों को बचाने के लिए जांच के नाम पर बार-बार टीम गठित कर रहा है. मालती बाइ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ चुकी है. जांच रिपोर्ट में डॉक्टर को दोषी भी करार दिया जा चुका है
लेकिन घटना के 25 दिन बाद भी मुआवजा तो दूर किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. मालती बाई ने कहा कि इससे तो यही लगता है कि विभागीय पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य मंत्री भी डॉक्टरों को बचाने में लगे हुए है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से न्याय की गुहार लगायी है. ज्ञात हो कि एमजीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग में गलत ऑपरेशन के कारण सुखदेव राम की मौत हो गयी थी. प्रथम जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में डॉक्टर एमके सिन्हा को मरीज की मौत का जिम्मेदार ठहराया था पर विभाग से फिर से जांच करा रहा है. दोषी पर कार्रवाई नही होने से सुखदेव के परिजन आहत है.