मिलजुल कर करेंगे तेतला का विकास:डीसी
पोटका : उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को पोटका प्रखंड के तेतला पंचायत को गोद लिया. इसे लेकर तेंतला पंचायत भवन में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मेनका सरदार एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अमीत कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष बुलुरानी सिंह, जिप सदस्य प्रतिमारानी मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज राम, मुखिया […]
पोटका : उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को पोटका प्रखंड के तेतला पंचायत को गोद लिया. इसे लेकर तेंतला पंचायत भवन में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मेनका सरदार एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अमीत कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष बुलुरानी सिंह, जिप सदस्य प्रतिमारानी मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज राम, मुखिया दीपांतरी सरदार समेत अन्य संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सरदार ने उपायुक्त द्वारा तेतला को गोद ले की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा. वहीं उपायुक्त ने कहा कि तेंतला को गोद लेने के साथ ही वे पंचायत के एक नये सदस्य बन गये.सभी मिलजुल कर काम करेंगे और पंचायत के विकास को एक नयी ऊंचाई देंगे.
अफसरों ने गोद लिये ये गांव
एडीसी सौरव कुमार सिन्हा – हकाई पोटका
डीआरडीए निदेशक उमा महतो- पाथरगोड़ा मुसाबनी
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा- बड़ाबांकी
एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा- हुड़दा डुमरिया
जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार- बोंटा बोड़ाम
आइटीडीए परियोजना निदेशक वी माहेश्वरी- हुरलुंग जमशेदपुर
डुमरिया बीडीअो- लांगों