ऋण का सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, फील्ड में जाकर जांच करने का दिया निर्देश
जमशेदपुर : एसएचजी के माध्यम से महिलाअों को दिये जा रहे ऋण का सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, इसकी फील्ड में जाकर जांच करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने बताया कि एसएचजी को ऋण देने से ग्रामीण स्तर पर महिलाअों की आर्थिक स्तर में सुधार हो रहा है. नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में […]
जमशेदपुर : एसएचजी के माध्यम से महिलाअों को दिये जा रहे ऋण का सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, इसकी फील्ड में जाकर जांच करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने बताया कि एसएचजी को ऋण देने से ग्रामीण स्तर पर महिलाअों की आर्थिक स्तर में सुधार हो रहा है. नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में एप्रोच रोड के निर्माण से नक्सलवाद समाप्त हो चुका है,
जिसकी पुष्टि पुलिस विभाग द्वारा की जा चुकी है. संयुक्त सचिव ने प्रत्येक गांव में सरकार की संस्था रहने, ताकि विकास को गति मिल सके का निर्देश दिया. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा, आइटीडीए के परियोजना निदेशक वी माहेश्वरी, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक से निकलने के बाद सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से भी बात की. उन्होंने कहा कि वे समीक्षा बैठक करने नहीं बल्कि यह देखने-समझने आये हैं कि गांव में विकास कैसे किया जा सकता है.