चंपई के बेटे से मांगी 20 लाख की रंगदारी
नक्सली कमांडर के नाम से मांगे थे रुपये, ओड़िशा के दो युवक गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण मरांडी और चेतन सोरेन ओड़िशा के मयूरभंज निवासी जमशेदपुर : पूर्व मंत्री व सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन से उसके दोस्त लखन मार्डी के जरिये 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले ओड़िशा के दो युवकों को […]
नक्सली कमांडर के नाम से मांगे थे रुपये, ओड़िशा के दो युवक गिरफ्तार
आरोपी लक्ष्मण मरांडी और चेतन सोरेन ओड़िशा के मयूरभंज निवासी
जमशेदपुर : पूर्व मंत्री व सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन से उसके दोस्त लखन मार्डी के जरिये 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले ओड़िशा के दो युवकों को पुलिस ने बुधवार को लखन बनकर धर दबोचा. उनके पास से नक्सली परचा, मोबाइल व बाइक जब्त की गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया के कसमार निवासी लखन मार्डी के जरिये नक्सली कमांडर दीपक मुंडा के नाम से पिछले कुछ दिनों से फोन कर बाबूलाल से रंगदारी मांगी जा रही थी. 13 दिसंबर को इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और लखन बनकर युवकों को रुपये लेने के लिए बुलाया. योजना के मुताबिक पुलिस कार से सादे लिबास में कोवाली के नागाब्रिज के पास शाम चार बजे पहुंची.