profilePicture

अवैध गन फैक्ट्री से जब्त सामान को कोर्ट भेजा गया

आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र स्थित विजय लक्ष्मी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में चल रही रही अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस ने एक मई 2014 में किया था. इस मामले में जब्त किये गये अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, बंदूक आदि सामान से भरे दो बक्से और लेथ मशीन को आदित्यपुर पुलिस द्वारा कोर्ट भेजा गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 5:44 AM

आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र स्थित विजय लक्ष्मी इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में चल रही रही अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस ने एक मई 2014 में किया था. इस मामले में जब्त किये गये अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, बंदूक आदि सामान से भरे दो बक्से और लेथ मशीन को आदित्यपुर पुलिस द्वारा कोर्ट भेजा गया.

थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में बिहार के चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इनमें मूल रूप से जमालपुर (बिहार) निवासी राकेश कुमार शर्मा, खैरा (जमुई) के मो अफरोज, मुंगेर के मो इबरार व मो मेराज शामिल थे. मुख्य सरगना राकेश शर्मा गिरफ्तार हुआ था. वह सहारा गार्डेन सिटी के एक मकान में भाड़े में रहता था. उसने भाड़े पर उक्त कंपनी को लेकर अवैध आर्म्स का उत्पादन कर रहा था. बाकी सभी आरोपियों को वह कंपनी में रखता था.

Next Article

Exit mobile version