सूरज की मौत मामले में टीम ने नहीं सौंपी जांच रिपोर्ट

जमशेदपुर : एमजीएम में सूरज नायक की सोमवार (11 दिसंबर) को इलाज के क्रम में मौत मामले की जांच के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ बी भूषण ने तीन डॉक्टरों की टीम गठित की थी, जिसे 48 घंटे के अंदर शुक्रवार को रिपोर्ट देना था. लेकिन टीम में शामिल डॉ एएन झा रांची में आयोजित सेमिनार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 5:49 AM

जमशेदपुर : एमजीएम में सूरज नायक की सोमवार (11 दिसंबर) को इलाज के क्रम में मौत मामले की जांच के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ बी भूषण ने तीन डॉक्टरों की टीम गठित की थी, जिसे 48 घंटे के अंदर शुक्रवार को रिपोर्ट देना था. लेकिन टीम में शामिल डॉ एएन झा रांची में आयोजित सेमिनार में भाग लेने चले गये, इस कारण जांच नहीं हो सकी. शनिवार को उनकी जगह पर डॉ पीके बारला को रखकर जांच की जा सकती है.

12 घंटे चढ़ता रहा खून
परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम पुतली ने छाती में दर्द की शिकायत की. डॉक्टरों ने एक बोतल खून लाने को कहा. रात नौ बजे से पुतली को खून चढ़ना शुरू हुआ और सुबह नौ बजे तक नहीं चढ़ सका. नर्सों ने कहा कि खून धीरे-धीरे चढ़ता है. शुक्रवार सुबह छह बजे ऑक्सीजन दिया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने मौत का कारण इंफेक्शन बताया. परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत ढंग से खून व ऑक्सीजन चढ़ाने के कारण ही पुतली की मौत हुई.
इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है. मरीज 81 प्रतिशत जली थी और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उसे ऑक्सीजन भी दिया गया. हालत बेहद खराब होने के कारण वह नहीं बच सकी.
डॉ. बी भूषण, अधीक्षक, एमजीएम

Next Article

Exit mobile version