दुकान में सिलेंडर फटने से पिता की मौत, बेटा गंभीर
हादसा. भिलाई पहाड़ी के पास एनएच के किनारे है दुकान सिलेंडर फटने से हदीस का शरीर कई टुकड़ों में उड़ गया बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था मृतक हदीस जमशेदपुर : एमजीएम के भिलाई पहाड़ी के पास पंक्चर दुकान की सिलेेंडर फटने से दुकान में काम कर रहे मो. हदीस की मौके पर मौत […]
हादसा. भिलाई पहाड़ी के पास एनएच के किनारे है दुकान
सिलेंडर फटने से हदीस का शरीर कई टुकड़ों में उड़ गया
बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था मृतक हदीस
जमशेदपुर : एमजीएम के भिलाई पहाड़ी के पास पंक्चर दुकान की सिलेेंडर फटने से दुकान में काम कर रहे मो. हदीस की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा सद्दाम गंभीर रूप से जख्मी
हो गया. घटना शनिवार शाम सात बजे की है. घटना के संबंध में मृतक परिजन ने बताया कि दोनों बाप-बेटा अपनी दुकान में पंक्चर बनाने का काम कर रहे थे. हदीस ने एक ट्रक के टायर का पंक्चर बनाने के बाद, उसमें हवा भरने के लिए सिलिंडर को ऑन किया था. इसके बाद वह मीटर लेकर ट्रक के टायर में हवा दे रहा था.
इसी दौरान अचानक से सिलिंडर फट गया, जिससे हदीस का शरीर कई हिस्सों में बंट गया. उसका पेट बुरी तरह से फट गया, जबकि एक पैर भी कट कर अलग हो गया. वहीं उसके बेटे के चेहरे और पैर में गंभीर चोट
लगी है.
सद्दाम के दोस्तों ने बताया कि वे लोग मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. पिछले कई वर्षों से भिलाई पहाड़ी में एनएच-33 के किनारे पंक्चर बनाने का दुकान खोल कर अपना रोजी रोटी चला रहे थे. हदीस के शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया गया है.