चक्रधरपुर से युवती बरामद
जमशेदपुर : जोड़ा बड़बिल की रहने वाली युवती सुनीता (काल्पनिक नाम) को नौकरी का झांसा देकर और गलत नीयत से बहला फुसलाकर ले जा रहे को टाटा रेल पुलिस ने रविवार को चक्रधरपुर स्टेशन से बरामद किया है.युवती को ओड़िशा राउरकेला में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके पहले ठगी, फिर उसके साथ गलत हरकत […]
जमशेदपुर : जोड़ा बड़बिल की रहने वाली युवती सुनीता (काल्पनिक नाम) को नौकरी का झांसा देकर और गलत नीयत से बहला फुसलाकर ले जा रहे को टाटा रेल पुलिस ने रविवार को चक्रधरपुर स्टेशन से बरामद किया है.युवती को ओड़िशा राउरकेला में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके पहले ठगी, फिर उसके साथ गलत हरकत करने की बात कही जा रही है.
यह मामला शनिवार का है. जिसमें युवती अपनी भाभी, भाई के साथ टाटानगर स्टेशन के सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल में ठहरी हुई थी. तभी एक युवक ने राउरकेला में अच्छी नौकरी का प्रलोभन दिया, फिर उसे अपने साथ ले गया. इसी बीच भाई, भाभी ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. रेल पुलिस ने युवती के हुलिया और कपड़े के रंग, पहनावे की जानकारी सभी रेल थाना को दी.
इसके बाद फौरी कार्रवाई और गुप्त सूचना के आधार रेल पुलिस ने युवती को चक्रधरपुर स्टेशन से बरामद किया. इसके बाद युवती ने रेल पुलिस को आप बीती सुनाई. वहीं रेल पुलिस के चक्रधरपुर पहुंचने के थोड़ी देर पहले युवती को बरगलाने वाला युवक फरार हो गया. इधर, टाटानगर रेल पुलिस ने युवती के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर किया है. दूसरी ओर घटना के बाद से गुमसुम रह रही युवती की जांच सोमवार को सदर अस्पताल में होगी. रविवार होने के कारण आज युवती का मेडिकल नहीं हो पाया था.