jamshedpur news. गोलमुरी : ट्रांसपोर्टर ने भाई व बैंक अधिकारी के खिलाफ 11.15 करोड़ गबन का किया केस

ट्रांसपोर्टर का आरोप - भाइयों ने जाली हस्ताक्षर कर कंपनी का बना लिया पावर ऑफ एटर्नी

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:39 PM

Jamshedpur news.

मानगो परमेश्वर कॉलोनी निवासी व रवि ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के संचालक मंजीत सिंह ने शनिवार को गोलमुरी थाना में अपने भाई न्यू बाराद्वारी निवासी रविन्दर सिंह, भालुबासा निवासी तरजीत सिंह समेत केनरा बैंक के अधिकारियों के खिलाफ जाली कागजात बनाकर 11.15 करोड़ रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.मामला जनवरी 2017 से दिसंबर 2023 के बीच की है. इस मामले में मंजीत सिंह ने गोलमुरी थाना में भाई रविन्दर सिंह, तरजीत सिंह, गोलमुरी केनरा बैेक की अधिकारी रंजना सरकार, अभय सिंह, सुधाकर झा, बेनुर तिग्गा, रविकांत झा, डीएस ईचागुट्टू, कंचन मिश्रा, साई कृष्णा, शिव शंकर समेत केनरा बैंक के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करायी है. केस का अनुसंधान गोलमुरी थाना के एसआइ गौरव सिंह कर रहे हैं. मंजीत सिंह ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि भाई रविन्दर सिंह और तरजीत सिंह ने जाली हस्ताक्षर कर कंपनी का पावर ऑफ अटर्नी अपने नाम कर लिया. उसके बाद केनरा बैंक के अधिकारी से मिली भगत कर 11.15 करोड़ रुपये का गबन कर लिया. इस मामले में मंजीत सिंह ने बैंक अधिकारी से संपर्क कर कागजात की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने कागजात उपलब्ध नहीं कराये. भाई रविन्दर सिंह और तरजीत सिंह ने कंपनी के रुपये अपनी पत्नी के खाते में भी ट्रांसफर किया है. केनरा बैंक के अधिकारी से संपर्क कर कागजात की मांग करने पर कुछ लोगों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से जान से मारने की धमकी दिया जा रहा था. इधर पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.

सीतारामडेरा थाना में भी दर्ज करायी है प्राथमिकी

मानगो परमेश्वर कॉलोनी निवासी व रवि ट्रांसपोर्ट के संचालक मंजीत सिंह ने पिछले दिनों भाई न्यू बाराद्वारी निवासी रविन्दर सिंह, भालुबासा निवासी तरजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीतारामडेरा थाना की पुलिस भी केस की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version