झारखंड में गरीब लोगों का जल्द सर्वे होगा, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन समेत सभी सरकारी योजना का मिलेगा लाभ
जमशेदपुर : झारखंड में एक-एक गरीब को राशन कार्ड, एलपीजी गैस कनेक्शन समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार एक नयी पहल करेगी. जल्द ही गरीबों का सामाजिक, जातीयएवं आर्थिक सर्वेक्षण किया जायेगा,ताकि सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभउन्हेंमिल सके. यह बात झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सोमवार को कही. […]
जमशेदपुर : झारखंड में एक-एक गरीब को राशन कार्ड, एलपीजी गैस कनेक्शन समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार एक नयी पहल करेगी. जल्द ही गरीबों का सामाजिक, जातीयएवं आर्थिक सर्वेक्षण किया जायेगा,ताकि सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभउन्हेंमिल सके.
यह बात झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने सोमवार को कही. श्री राय मानगो में आपूर्ति विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन व चूल्हा बांटने के लिए आयोजित समारोह में बोल रहे थे. मंत्री ने बताया कि जमशेदपुर में ही नहीं, राज्य भर में बड़ी संख्या में गरीब राशन कार्ड से वंचित हैं.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2011-12 में हुए सामाजिक, जातीय एवं आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर गरीबोंको राशन कार्ड, गैस सिलिंडर दिया जा रहा है. अब नये सर्वेक्षण में वे लोग भी शामिल हो जायेंगे, जो किन्हीं कारणों से पिछले सर्वे में छूट गये थे और सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे थे.