वर्कर्स कॉलेज में हंगामा, लाठीचार्ज
जमशेदपुर. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मतदान के दौरान एबीवीपी के नेताओं ने दो मतदान बूथ पर आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा पर्चा वितरण करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. आक्रोशित छात्र नेता कॉलेज के मेन गेट पर धरना देकर बैठ गये और मेन गेट तोड़ने का प्रयास करने लगे. उग्र छात्रों को नियंत्रित […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में मतदान के दौरान एबीवीपी के नेताओं ने दो मतदान बूथ पर आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा पर्चा वितरण करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. आक्रोशित छात्र नेता कॉलेज के मेन गेट पर धरना देकर बैठ गये और मेन गेट तोड़ने का प्रयास करने लगे. उग्र छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. इस दौरान उग्र छात्रों ने भीड़ पर पथराव कर दिया. हालांकि किसी को चोट नहीं लगी. धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा ने कहा कि उन्हें पथराव की जानकारी नहीं थी. कुछ गलतफहमी हुई थी, हालांकि मतदान शांतिपूर्ण रहा.
एक घंटे विलंब से शुरू हुआ मतदान. वर्कर्स कॉलेज में मतदान एक घंटे विलंब से सुबह 9 बजे शुरू हुआ. सुबह में सभी छात्र संगठनों के पोलिंग एजेंट के नहीं आने के कारण मतदान सुबह 8 बजे के बजाय 9 बजे से शुरू हुआ. वहीं चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अभाविप और छात्र आजसू के नेता कॉलेज गेट के बाहर नारेबाजी करने लगे और अबीर-गुलाल लगा जीत का जश्न मनाया. साथ ही आजसू नेताओं ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कॉलेज के प्राचार्य की कार को रोक दिया.
एक वोट से हार-जीत का निर्णय
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी के जीत-हार का निर्णय एक वोट पर हुआ. अभाविप के प्रत्याशी को कुल 428 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी छात्र आजसू के प्रत्याशी प्रसाद कुंभकार को 427 मत. एक वोट से प्रसाद कुंभकार चुनाव हार गये. वर्कर्स कॉलेज में चुनाव परिणाम की घोषणा दाे घंटे तक रुकी रही. छात्र आजसू के हेमंत पाठक ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाया. इसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा टाल दी गयी. एसडीओ माधवी मिश्रा, डीएसपी केएन मिश्रा और प्राचार्य के बीच लंबी बातचीत के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा रात 7:40 बजे माइक से की गयी. विजयी प्रत्याशी को बुला एक-एक कर प्रमाण पत्र दिया गया.