टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने जमशेदपुर में टाटा ग्रुप का निवेश बढ़ाने की बात कही. इस पर चंद्रशेखरन ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत में ही हमलोग निवेश करने जा रहे है, जिसकी तैयारी की गयी है, कैसे और कहां निवेश किया जायेगा, यह अभी नहीं बताया जा सकता है.
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन : जमशेदपुर में आइटी सेक्टर में निवेश करेगा टाटा समूह
जमशेदपुर: टाटा समूह आइटी सेक्टर में शहर में निवेश करेगा. टाटा स्टील के साथ मिलकर आइटी सेक्टर की कंपनियां यहां खोली जायेंगी. सोमवार की सुबह 11.30 से 12.15 बजे तक टाटा समूह और टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 ऑफिस बियररों के साथ बैठक में यह संकेत दिया. मीटिंग […]
जमशेदपुर: टाटा समूह आइटी सेक्टर में शहर में निवेश करेगा. टाटा स्टील के साथ मिलकर आइटी सेक्टर की कंपनियां यहां खोली जायेंगी. सोमवार की सुबह 11.30 से 12.15 बजे तक टाटा समूह और टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 ऑफिस बियररों के साथ बैठक में यह संकेत दिया. मीटिंग में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, प्रेसिडेंट आनंद सेन, वीपी (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी, जुबिन पालिया समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सभी ऑफिस बियररों ने चेयरमैन के सामने कई सवाल उठाये.
एयरपोर्ट तो मेरी भी दिक्कत है…. : चेयरमैन
चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट की काफी दिक्कत है. वे खुद इसके भुक्तभोगी रहे है. वे यूनियन के कोषाध्यक्ष प्रभात लाल के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट की मांग की थी. इस पर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि एयरपोर्ट बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. वैसे एनएच बेहतर हो जायेगा तो रांची से भी कनेक्टिविटी आसान हो जायेगी.
आइटी हब के रूप में विकसित हो शहर : डिंडा
महामंत्री बीके डिंडा ने सवाल उठाया कि शहर के बच्चे बाहर पढ़ाई व नौकरी की तलाश में जाते है. यहां भी आइटी हब खुल सकता है. इस पर चेयरमैन ने कहा कि आइटी हब के रूप में शहर को विकसित करने की संभावनाओं को समूह देखेगा.
शहर में ही पढ़ाई और नौकरी की व्यवस्था हो : टुन्नू
डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने कहा कि जमशेदपुर शहर में ही पढ़ाई और नौकरी की व्यवस्था होनी चाहिए. शहर में रहने का कम खर्च है और बच्चे घर में ही नौकरी कर सकेंगे. चेयरमैन ने कहा कि टीसीएस की संभावनाओं को यहां तलाशा जा सकता है, जिसके लिए बातचीत की जायेगी.
एक्सएलआरआइ की तर्ज पर खुले संस्था : शहनवाज
उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने कहा कि एक्सएलआरआइ की तर्ज पर कॉमन बच्चों के लिए भी संस्था खोलने की जरूरत है. चेयरमैन ने कहा कि एनआइटी को और बेहतर कैसे किया जाये और टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआइएसएस) की भी शाखा यहां खोलने पर बातचीत की जायेगी.
एथलेटिक्स एकेडमी को बेहतर बनाये टाटा स्टील : सतीश
सहायक सचिव सतीश सिंह ने कहा कि आइएसएल का मैच होने से शहर में युवाओं की रुचि बढ़ी है. यह बेहतर कदम है, इसे बरकरार रखना चाहिए. उन्होंने चेयरमैन को सुझाव दिया कि एथलेटिक्स एकेडमी को भी बेहतरबनाया जाये. चेयरमैन ने कहा कि वर्ल्ड क्लास एकेडमी बनाने का भी प्रयास होगा.
15 एमटी की संभावनाओं को तलाशेगी कंपनी : रवि
अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि यहां 15 मिलियन टन तक का निवेश किया जाये, जिससे रोजगार सृजन हो सके. इस पर चेयरमैन ने कहा कि इसकी संभावनाओं को देखा जा रहा है. वैसे भारत में निवेश करने का फैसला कंपनी ने जरूर लिया है.
नैनो की तरह सस्ता मेडिकल मिले : िशवेश
उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा ने कहा कि टाटा समूह ने नैनो की सस्ती कार लांच की, टाटा हाउसिंग का सस्ता मकान लांच किया, उसी तरह सस्ती मेडिकल सर्विस भी लांच की जाये. चेयरमैन ने कहा कि सस्ती चीजों को लांच करने से ज्यादा रिस्क होता है. बेहतर चिकित्सा के लिए निजी संस्थानों के साथ काम करेंगे.
जमशेदपुर में फ्लाइओवर की जरूरत : भगवान
उपाध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में सड़कों को चौड़ा किया गया है लेकिन यह आने वाले समय के लिए नाकाफी है. यहां फ्लाइओवर की जरूरत है. श्री चंद्रशेखरन ने कहा कि फ्लाइओवर में अभी वक्त लगेगा. शहर को विकसित करने के लिए सरकार और टाटा स्टील साथ मिलकर काम करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement