टेल्को के वैली व्यू स्कूल में नकल करते पकड़ाये परीक्षार्थी राजेश ने किया खुलासा, छह लाख में हुआ था सौदा, पिता ने दिये थे एडवांस

जमशेदपुर: आइआरबी की परीक्षा में टेल्को वैली व्यू स्कूल केंद्र से गिरफ्तार छपरा के राजेश कुमार महतो ने स्वीकार किया कि परीक्षा केंद्र में नकल कराने के लिए गांव के सतीश से छह लाख में सौदा हुआ था. राजेश के पिता ने उन्हें कुछ रुपये एडवांस भी दिया था. परीक्षा के पूर्व ही राजेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 9:28 AM

जमशेदपुर: आइआरबी की परीक्षा में टेल्को वैली व्यू स्कूल केंद्र से गिरफ्तार छपरा के राजेश कुमार महतो ने स्वीकार किया कि परीक्षा केंद्र में नकल कराने के लिए गांव के सतीश से छह लाख में सौदा हुआ था. राजेश के पिता ने उन्हें कुछ रुपये एडवांस भी दिया था. परीक्षा के पूर्व ही राजेश के संपर्क में आये सतीश ने ब्लूटूथ की मदद से नकल कर पास कराने की बात कही थी.

सतीश ने दावा किया था कि कई युवकों को उसने परीक्षा में पास कराया है. जो वर्तमान में कई जगह नौकरी भी कर रहे है. इसके बाद राजेश ने सतीश की मुलाकात अपने पिता से करायी.

दूसरी ओर जमशेदपुर पब्लिक स्कूल और वैली व्यू स्कूल से नकल करते गिरफ्तार राजेश कुमार महतो और हैदर इलाम रजा को पुलिस ने जेल भेज दिया है. दोनों के पास से जब्त मोबाइल और कई इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस पुलिस ने जब्त कर सबूत के तौर पर रख लिया है. दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानाें में केस दर्ज कराया गया है.

पहले ही सिखाया था कैसे काम करेगा सिस्टम
परीक्षा में शामिल होने के पूर्व सतीश ने सिस्टम और ब्लू टूथ कैसे काम करेगा इसकी प्रायोगिक जानकारी उसे दी थी. गांव में ही राजेश को यूज करने तरीका भी बता दिया था. राजेश ने बताया कि मोबाइल फोन को उसने बैग में रख दिया था और ब्लू टूथ कनेक्ट करने वाले डिवाइस को माला में बांध कर पहन लिया था. पहली पाली की परीक्षा उसने अाराम से दे दी थी और पकड़ में नहीं आया. दूसरी पाली में टीचर को उस पर शक हो गया और जांच में डिवाइस पकड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version