कोल्हान विवि के दंगल में जेसीएम का डंका

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के तीसरे छात्र संघ चुनाव के दंगल में झारखंड छात्र मोर्चा का डंका बजा. विवि की कुल 97 सीटों पर हुए मतदान में जेसीएम को 29 सीटें मिलीं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को 17 सीटों पर कामयाबी मिली. 36 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. एआइडीएसओ को चार तथा एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 9:29 AM

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के तीसरे छात्र संघ चुनाव के दंगल में झारखंड छात्र मोर्चा का डंका बजा. विवि की कुल 97 सीटों पर हुए मतदान में जेसीएम को 29 सीटें मिलीं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को 17 सीटों पर कामयाबी मिली. 36 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. एआइडीएसओ को चार तथा एक कॉलेज में क्रांतिकारी छात्र मोर्चा को पांच सीटें मिलीं. विवि के पीजी डिपार्टमेंट सहित 17 कॉलेजों की कुल 102 सीटों में से 05 सीटों पर चुनाव नहीं हुए. एक सीट पर परिणाम पेंडिंग रहा.

शहर के कॉलेजों में जेसीएम ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. शहर के सात कॉलेजों में से दो काॅलेज एबीएम व एलबीएसएम में जेसीएम ने क्लीन स्वीप किया है. इन कॉलेजों के अध्यक्ष समेत सभी छह पदों पर जीत दर्ज की. वहीं ग्रेजुएट कॉलेज के चार सीटों पर जेसीएम ने कब्जा किया है.
इस प्रकार शहर की कुल 16 सीट पर इस छात्र संगठन का कब्जा रहा. वहीं दूसरे नंबर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रहा है, जिसे एक अध्यक्ष तथा तीन यूआर पदों पर महत्वपूर्ण जीत मिली. इसके साथ ही कोऑपरेटिव कॉलेज में उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव व संयुक्त सचिव पर पर भी अभाविप जीतने में सफल रहा है. कोऑपरेटिव कॉलेज के अध्यक्ष व कोऑपरेटिव लाॅ कॉलेज के सचिव समेत दो पद एनएसयूआइ को मिले. वहीं वर्कर्स कालेज में सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद जीत कर इस चुनाव में तीन पदों पर छात्र आजसू ने कब्जा जमाया है. वीमेंस कॉलेज की पांच सीटों पर निर्दलयी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. कुल तीन सीटें एआइडीएसओ के खाते में गयी हैं.
पूर्वी सिंहभूम जिले में नौ कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनाव में जेसीएम को कुल 26 सीटों पर सफलता मिली. वहीं दूसरी अोर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा. यह सिर्फ नौ सीटों पर सिमट कर रह गया. इस बार छात्र संघ चुनाव में एआइडीएसअो ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. जिले के कॉलेजों में विवि प्रतिनिधि के नौ पदों में से पांच पदों पर झारखंड छात्र मोरचा ने कब्जा जमा लिया है, जबकि 3 पदों पर अभाविप को जीत मिली है. वीमेंस कॉलेज में विवि प्रतिनिधि का एक पद निर्दलीय रहा. जमशेदपुर को-अॉपरेटिव लॉ कॉलेज में अध्यक्ष पद का परिणाम लंबित है. इस पद पर एनएसयूआइ के उम्मीदवार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये हैं, जिनके निर्वाचन को लेकर विवाद है.
5.9 फीसदी वोटिंग बढ़ी, शपथ ग्रहण आज
चुनाव में विवि स्तर पर कुल 32. 38 फीसद मतदान हुए. पिछले वर्ष 26.4 फीसद वोट पड़े थे. इस बार 5.9 फीसद अधिक वोट पड़े. विवि कमेटी के लिए विवि प्रतिनिधि 22 दिसंबर को मतदान करेंगे. मंगलवार को सभी कॉलेजों में शपथ ग्रहण होगा.

विवि वार स्थिति
1. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज
सभी छह सीटें निर्दलीय
2. टाटा कॉलेज, चाईबासा
सभी छह सीटें निर्दलीय
3. महिला कॉलेज, चाईबासा
सभी छह सीटें निर्दलीय
4. विवि पीजी डिपार्टमेंट
सभी छह सीटें निर्दलीय
5. जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर
तीन जेसीएम, दो निर्दलीय, एक अभाविप
6. काशी साहू कॉलेज, सरायकेला
सभी छह सीटें अभाविप
7. महिला मॉडल कॉलेज, खरसावां
पांच प्रत्याशी निर्दलीय, एक पर्चा रद्द
8. सिंहभूम कॉलेज, चांडिल
पांच क्रांतिकारी छात्र मोर्चा, एक जेसीएम
9. बहरागोड़ा कॉलेज
पांच जेसीएम, एक अभाविप
10. घाटशिला कॉलेज
पांच जेसीएम गठबंधन, एक एआइडीएसओ
11. एलबीएमएम कॉलेज
छह सीटें जेसीएम
12. ग्रेजुएट कॉलेज
चार जेसीएम, दो एआइडीएसओ
13. एबीएम कॉलेज
छह जेसीएम
14. को-ऑपरेटिव कॉलेज
पांच अभाविप, एक एनएसयूआइ
15. को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज
एक एनएसयूआइ, एक अभाविप, एक लंबित
16. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज
पांच निर्दलीय, एक पर्चा रद्द
17. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज
दो अभाविप, तीन छात्र आजसू, एक एआइडीएसओ

Next Article

Exit mobile version