profilePicture

दि टिनप्लेट फ्रेंडस को- ऑपरेटिव सोसायटी का चुनाव, हरजीत अध्यक्ष, वीरेंद्र उपाध्यक्ष

जमशेदपुर : दि टिनप्लेट फ्रेंडस को- ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के चुनाव में हरजीत सिंह पुन: निर्विरोध अध्यक्ष हुए. जबकि वीरेंद्र शर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिंटू तिवारी को 66 मतों से पराजित कर उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. सोसायटी के संयुक्त अध्यक्ष पद पर (एक पद) एक भी नामांकन नहीं होने से चुनाव नहीं हो सका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 10:49 AM
जमशेदपुर : दि टिनप्लेट फ्रेंडस को- ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के चुनाव में हरजीत सिंह पुन: निर्विरोध अध्यक्ष हुए. जबकि वीरेंद्र शर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिंटू तिवारी को 66 मतों से पराजित कर उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया.
सोसायटी के संयुक्त अध्यक्ष पद पर (एक पद) एक भी नामांकन नहीं होने से चुनाव नहीं हो सका. अब नयी कार्यकारिणी बैठक कर संयुक्त अध्यक्ष पद पर फैसला लेगी. जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह चुनाव पदाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में मंगलवार को टिनप्लेट स्थिति सोसायटी कार्यालय में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न हुआ.
पांच साल होगा सोसायटी का कार्यकाल
सोसायटी का चुनाव पांच साल के लिए हुआ. नयी कमेटी 2022 तक कार्य करेगी. नये प्रावधान के तहत सोसायटी के 12 में से 6 पद छह महिलाओं के लिए आरक्षित थे.
मालुती मार्डी निर्विरोध
एसटी पद से एक मात्र नामांकन होने से मालुती मार्डी निर्विरोध हो गयीं. जबकि एससी कोटा का एक सीट पर एक भी नामांकन नहीं होने से चुनाव नहीं हुआ. कार्यकारिणी जनरल चार पद के लिए सात महिलाएं चुनाव में खड़ी थी.
उपाध्यक्ष का एक पद
वीरेंद्र शर्मा 300 जीते
अजय कुमार 143
अभिजीत बनर्जी 124
दिलदार झा 45
बीएस तिवारी 46
मिंटू तिवारी 234
कार्यकारिणी महिला सदस्य तीन पद
सीमा कुमारी 511 जीतीं
भगवती देवी 510 जीतीं
अमिता दत्ता 467 जीतीं
पूनम प्रभा 360
पूर्णिमा दास 247
रिया डे 209
सरिता कुमारी 210
कार्यकारिणी पुरुष पद तीन पद
अमृत कुमार झा 312 जीते
अभयानंद कुमार 249 जीते
शिवानंद सिंह 245 जीते
अरुण डे 227
अशोक कुमार राय 88
कश्मीर सिंह 113
जय सिंह 202
बलविंदर सिंह 201
मनोज कुमार पाठक 157
रंजीत सिंह 236
संजय कुमार चौधरी 87

Next Article

Exit mobile version