मेंस कांग्रेस नेता के खाते से 22 हजार रुपये ट्रांसफर
जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के जोनल वाइस प्रेसिडेंट शिवजी शर्मा के खाता से मंगलवार को 22 हजार रुपये अवैध तरीके से ट्रांसफर कर लिये गये. शिवजी सिंह ने बताया कि मंगलवार को वे टाटानगर स्टेशन के एटीएम से सुबह 10:40 बजे छह सौ रुपये निकाले थे. उन्हें इस्पात एक्सप्रेस से चक्रधरपुर जाना था. […]
जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के जोनल वाइस प्रेसिडेंट शिवजी शर्मा के खाता से मंगलवार को 22 हजार रुपये अवैध तरीके से ट्रांसफर कर लिये गये. शिवजी सिंह ने बताया कि मंगलवार को वे टाटानगर स्टेशन के एटीएम से सुबह 10:40 बजे छह सौ रुपये निकाले थे. उन्हें इस्पात एक्सप्रेस से चक्रधरपुर जाना था. इसी दौरान उनके मोबाइल पर 22 हजार रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया.
इसके बाद बैंक से पता चला कि उनके खाता से गढ़वा की रिंकू कुमारी के खाता नंबर 36056091918 में 22 हजार रुपये स्थानांतरित हुए हैं. वहीं पहले टाटानगर रेल थाना में शिकायत करने पर शिवजी का मामला रेल पुलिस ने दर्ज करने से पहले इनकार कर दिया, लेकिन बाद में मामला दर्ज किया गया.
एलेप्पी में पुरुलिया के ललित हांसदा की मौत. एलेप्पी एक्सप्रेस में पुरुलिया के श्याम नगर के ललित हांसदा (उम्र 50) की मौत हो गयी. ट्रेन में तबीयत अचानक बिगड़ से उनकी मौत हो गयी. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर शव को ट्रेन से उतार पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज गया. इस संबंध में राजीव मेहता के बयान पर रेल थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.