सेफ्टी से समझौता नहीं : नरेंद्रन

जमशेदपुर: सेफ्टी के साथ समझौता नहीं होगा. कार्यस्थल से लेकर हर स्तर पर सेफ्टी को लेकर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. श्री नरेंद्रन सेफ्टी एपेक्स कमेटी की बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सेफ्टी एपेक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 11:37 AM
जमशेदपुर: सेफ्टी के साथ समझौता नहीं होगा. कार्यस्थल से लेकर हर स्तर पर सेफ्टी को लेकर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है. यह बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. श्री नरेंद्रन सेफ्टी एपेक्स कमेटी की बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सेफ्टी एपेक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की गयी.

इस दौरान एलटीएफआइआर के बारे में जानकारी दी गयी और बताया गया कि बड़ी इंज्यूरी नहीं हो पायी है, लेकिन फेटल यानी मौत को रोकने के लिए हर स्तर पर कदम उठाने की जरूरत है.

नौ एपेक्स कमेटी गठित: टाटा स्टील की नौ एपेक्स कमेटी का गठन किया गया है. एमडी टीवी नरेंद्रन के अधीन इस कमेटी का गठन किया गया है. इसके तहत एपेक्स आरएंडडी कमेटी, एपेक्स व स्टीयरिंग कमेटी, एपेक्स सेफ्टी कमेटी, एपेक्स पियर रिव्यू कमेटी, सेफ्टी स्टीयरिंग कमेटी समेत अन्य कमेटियों का गठन किया गया है. इस कमेटी को तत्काल प्रभाव से काम करने को कहा गया है.