2035 तक के लिए तैयार हो रहा है शहर का एक्शन प्लान

जमशेदपुर. टाटा स्टील वर्ष 2035 तक के लिए शहर का का एक्शन प्लान करवा रही है. टाटा स्टील राज्य सरकार के साथ सिटी डेवलपमेंट प्लान लागू करवाना चाहता है. प्लान का मॉनिटरिंग टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भाष्करन कर रहे हैं. मॉडर्न ट्रांसपोर्ट सिटी, बस टर्मिनल, लाइब्रेरी, शवदाहगृह बनेगा : योजना के अनुसार पीपीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 11:38 AM
जमशेदपुर. टाटा स्टील वर्ष 2035 तक के लिए शहर का का एक्शन प्लान करवा रही है. टाटा स्टील राज्य सरकार के साथ सिटी डेवलपमेंट प्लान लागू करवाना चाहता है. प्लान का मॉनिटरिंग टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भाष्करन कर रहे हैं.
मॉडर्न ट्रांसपोर्ट सिटी, बस टर्मिनल, लाइब्रेरी, शवदाहगृह बनेगा : योजना के अनुसार पीपीपी मोड पर माॅडर्न ट्रांसपोर्ट सिटी, इंटरस्टेट बस टर्मिनल, लाइब्रेरी आदि बनाये जायेंगे. इसके अलावा, बारीडीह में माॅडर्न सिटी बस डिपो, कदमा में मल्टी स्टोरी फूड प्लाजा के साथ ही सुवर्णरेखा घाट पर मॉडर्न क्रीमेटोरियम (शवदाहगृह) भी बनेगा.
इस्टर्न कॉरिडोर भी धरातल पर उतरेगा : नये प्लान में इस्टर्न कॉरिडोर का भी शामिल किया गया है. इसके तहत टाटा स्टील और सरकार मिलकर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करेगी, जिससे लोगों की परेशानी कम होगी.
मास्टर प्लान तैयार होगा सरकार के साथ काम होगा : वीपी सीएस
वीपी काॅरपोरेट सर्विसेज सुनील भाष्करन ने कहा कि यातायात से लेकर शहर के विस्तार और विकास के लिए वृहद प्लान तैयार किया गया है. इसकी प्रारंभिक जानकारी दी गयी है. इसके तहत जो प्लान है, उसका एक्जीक्यूशन कैसे किया जाना है और अन्य सारी चीजों पर भी रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है.