वायुसेना का हेलीकॉप्टर उतरा ऑपरेशन की चल रही तैयारी !
किरीबुरू. नक्सल प्रभावित सारंडा के करमपदा व छोटानागरा सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित हेलीपैड पर गुरुवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की डेमोंस्ट्रेशन (प्रदर्शनी) लैंडिंग की गयी. इससे स्थानीय लोगों के साथ सारंडा के ग्रामीणों में खलबली मच गयी. हेलीकॉप्टर लैंडिंग की सूचना पूरी तरह गोपनीय रखी गयी थी. दोपहर लगभग 2:40 बजे करमपदा के आसमान […]
किरीबुरू. नक्सल प्रभावित सारंडा के करमपदा व छोटानागरा सीआरपीएफ कैंप के पास स्थित हेलीपैड पर गुरुवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की डेमोंस्ट्रेशन (प्रदर्शनी) लैंडिंग की गयी. इससे स्थानीय लोगों के साथ सारंडा के ग्रामीणों में खलबली मच गयी. हेलीकॉप्टर लैंडिंग की सूचना पूरी तरह गोपनीय रखी गयी थी.
दोपहर लगभग 2:40 बजे करमपदा के आसमान में अचानक वायुसेना का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने लगा. इसके बाद मिनटों में सीआरपीएफ कैंप के पीछे हेलीकॉप्टर ने लैंड किया. दो मिनट के अंदर फिर से हैलीकॉप्टर छोटानागरा के लिये उड़ान भर गया. सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू होने पर घायल को काफी कम समय में रेस्क्यू कर बेहतर इलाज के लिये अस्पताल तक ले जाने के लिये यह अभ्यास किया गया है.
अनुमान किया जा रहा है कि जल्द सारंडा, कोल्हान व पोड़ाहाट के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ कोई बड़ा ऑपरेशन प्रारंभ होने वाला है. जिसके मद्देनजर आज पूर्वाभ्यास किया गया.