2015 में हुए उपद्रव मामले में मिली राहत, 31 प्रभावितों के लिए Rs 4.79 लाख मंजूर
जमशेदपुर: 20 जुलाई 2015 अौर उसके बाद मानगो में हुए दंगा के प्रभावितों को आपदा प्रबंधन विभाग मुआवजा देगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रशासन को 31 प्रभावितों के लिए बतौर मुआवजा 4.79 लाख रुपये आवंटित कर दिया है. पीड़ितों को राहत राशि वितरण करने का फार्मूला भी विभाग ने तय कर दिया है. राशि अंचलाधिकारी […]
जमशेदपुर: 20 जुलाई 2015 अौर उसके बाद मानगो में हुए दंगा के प्रभावितों को आपदा प्रबंधन विभाग मुआवजा देगा. आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रशासन को 31 प्रभावितों के लिए बतौर मुआवजा 4.79 लाख रुपये आवंटित कर दिया है.
पीड़ितों को राहत राशि वितरण करने का फार्मूला भी विभाग ने तय कर दिया है. राशि अंचलाधिकारी के सत्यापन के बाद दी जायेगी. 20 जुलाई 2015 की शाम मानगो दाईगुट्टू स्थित बड़ा हनुमान मंदिर के सामने कथित छेड़खानी के विरोध में सड़क जाम के बाद हिंसा भड़क गयी थी अौर दोनों अोर से पथराव किया गया था. दूसरे दिन बंद के दौरान हिंसा भड़क उठी थी अौर मानगो, डिमना रोड में कई दुकानों को फूंक दिया गया था तथा भुइयांडीह समेत अन्य क्षेत्रों में भी कुछ झोपड़ीनुमा दुकानें जला दी गयी.
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के निर्देश पर तत्कालीन उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने एडीएम बाल किशुन मुंडा के नेतृत्व में क्षति के आकलन के लिए टीम गठित की थी. टीम ने 31 प्रभावितों को 4.79 लाख रुपये नुकसान होने की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को सूची के साथ भेजी थी.
प्रभावित पता सहायता अनुदान राशि
महावीर प्रसाद भुइयांडीह लकड़ी टाल 3 हजार
नंदलाल राम भुइयांडीह लकड़ी टाल 2 हजार
मो जकी आलम मुसलिम बस्ती भालूबासा 12 हजार
संदीप गुप्ता भुइयांडीह लकड़ी टाल 2 हजार
मो सलाउद्दीन नारगा एनएच 15 हजार
नसीम अख्तर एमजीएम 10 हजार
वकील अहमद रफीगंज बिहार 4 हजार
मो जफर शंकोसाई रोड नंबर 5 3 हजार
मो जिब्राइल समस्तीपुर बिहार 5 हजार
मो वाहिद समस्तीपुर बिहार 10 हजार
अनवर हुसैन जवाहर नगर रोड नंबर 13 30 हजार
शाहनवाज आलम जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी 7 हजार
मो हलीम गौस नगर कपाली 35 हजार
आदिल रशीद जाकिर नगर रोड नंबर 13 50 हजार
मो शमशाद आलम इसलाम नगर कपाली 50 हजार
अलीम हुसैन आजाद नगर क्रास रोड नंबर 2 बी 50 हजार
मो मुस्तफा शंकोसाई रोड नंबर 5 20 हजार
मो आजाद मर्सी अस्पताल चौक बारीडीह 5 हजार
मनान नदाब सिदगोड़ा 5 हजार
मो जलाल सिदगोड़ा टाउन हॉल गेट के पास 3 हजार
मंदिर कमेटी 9 हजार
मो महमूद आलम बावनगोड़ा चौक 8 हजार
उस्मान ए अजीज आजाद नगर रोड नंबर 4 10 हजार
मोनाजीर आलम बावनगोड़ा चौक 3 हजार
संतोष कुमार दाईगुट्टू मानगो 20 हजार
मो अनीस जवाहर नगर रोड नंबर 13 20 हजार
मो सेराज खान करीब नगर कपाली 8 हजार
मो तनवीर अालम संचालक तनवीर अॉटो डिमना 50 हजार
मो शाहिद समस्तीपुर बिहार 15 हजार
हसनैन आलम कपाली नदी किनारे 10 हजार
मो जिब्राइल जवाहर नगर रोड नंबर 13 5 हजार
कुल : 4.79 लाख