कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा लाठीचार्ज और दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई हो
जमशेदपुर: जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां समेत अन्य पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिलकर लाठी चार्ज, महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोपियों पर […]
जमशेदपुर: जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां समेत अन्य पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिलकर लाठी चार्ज, महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की. एसएसपी ने कांग्रेसियों की शिकायत पर जांच के आदेश दिये है.
एसएसपी ने कहा कि जब्त टेंपो की जांच डीटीओ करेंगे. पूरे मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी को सौंपा गया है. इससे पूर्व लाठी चार्ज के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसी साकची आमबगान से एसएसपी कार्यालय तक विरोध मार्च करते हुए पहुंचे.
डॉ अजय ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया
एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान डॉ अजय कुमार ने नेता अौर कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. एसएसपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में कई लोगों को पीछे हटाया अौर पार्टी का अनुशासन मानने की सलाह दी. डॉ अजय ने धनबाद में अनुशासन तोड़ने पर पार्टी के दो नेताओं को शो-कॉज देने की जानकारी भी दी.
विजय खां को छोड़ सभी की अस्पताल से छुट्टी. घायल विजय खां छोड़कर अन्य छह कार्यकर्ताओं को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. छुट्टी लेने वालों में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पीएन झा, लक्ष्मी दास, संजय सिंह आजाद, नीरज सिंह, अपर्णा गुहा (टीएमएच से) अौर एमजीएम से मौलाना अंसार खान शामिल हैं.
घायलों से मिले डॉ अजय कुमार, बढ़ाया हौसला. प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार गुरुवार को लाठी चार्ज में घायल व इलाजरत विजय खां से टीएमएच में अौर पीएन झा समेत एक दर्जन कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर मिले. नेता अौर कार्यकर्ताओं का डॉ अजय ने हौसला बढ़ाया.
लाठीचार्ज की मानवाधिकार आयोग से शिकायत
जमशेदपुर. साकची पुलिस द्वारा कांग्रेसियों पर किये गये लाठीचार्ज की शिकायत झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की है. जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा के नेतृत्व मे प्रतिनिधिमंडल ने टीएमएच जाकर विजय खां से मुलाकात की. उन्होने बताया कि अगर थाना में न्याय मांगने गये लोगों पर पुलिस लाठियां भांजने लगे, तब कोई पीड़ित थाना नहीं जायेगा. प्रतिनिधिमंडल मे एएस दास, जगन्नाथ मंहती, अभिजीत चंदा, विश्वजीत सिंह एवं हर्ष अग्रवाल शामिल थे.
थाने में घुसते ही मारने लगे : विजय खां
जमशेदपुर. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिसिया लाठी चार्ज की घटना गुरुवार को बयां की. बताया कि साकची गोलचक्कर पर शांतिपूर्ण धरना चल रहा था. तभी बच्चों के साथ एक व्यक्ति केरोसिन डालकर माचिस मारने की प्रयास करने लगा. कार्यकर्ताओं ने दौड़कर उसे बचाया. पूछने पर बताया व टेपों चालक है अौर साकची पुलिस ने उसका टेंपो पकड़ लिया है अौर छोड़ने के लिए घूस मांगा जा रहा था. हम थाना प्रभारी से बात करने गये थे. तभी पुलिस टेंपो चालक और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ज्योतिष यादव को उठाकर थाना ले गयी. पुलिस के नकारात्मक रवैये का विरोध करते हुए हम गेट अौर रोड पर बैठ गये. तब थाना प्रभारी ने वार्ता के लिए भीतर बुलाया. थाना के भीतर पहुंचते ही अचानक लाठी चार्ज कर दिया. मुझे घेरकर मारा गया.
फोटो खिचाने के लिए तू तू-मैं मैं हुई. साकची आमबगान से लेकर एसएसपी कार्यालय तक हुए विरोध मार्च के दौरान डीसी अॉफिस के समीप मेन रोड में जिला कांग्रेस के सचिव बबलू झा अौर एनएसयूआइ के परविंदर सिंह के बीच फोटो खिंचाने अौर मार्च में आगे निकलने की बात को लेकर तूतू-मैंमैं हो गयी.
साकची थाना क्षेत्र में खुलेआम गोली मारी दी जाती है. शहर के एक थाना में हाजत से युवक को दबंग निकालकर पीट देता है. टेपों चालक से नियम की आड़ में घूस मांगा जाता है. घूस के खिलाफ कांग्रेसजन लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाते हैं, तो पुलिस लाठीचार्ज करती है. भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस की इस घटिया हरकत को जनता देख रही है. पार्टी ही नहीं जनता के साथ हो रहे अन्याय अौर बरर्बता के खिलाफ अब कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता, नेता सरकार सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगा.
डॉ अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष
विजय खां से मिले झामुमो और झाविमो के नेता
टीएमएच में भर्ती विजय खां से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, दुलाल भुइयां, झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, झाविमो जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, इंटक नेता अरविंद पांडेय, नितेश राज, विभिन्न कॉरपोरेट कंपनी व यूनियन के पदाधिकारी व नेता अस्पताल में मिलने पहुंचे.
लाठीचार्ज की जांच के लिए बनायी कमेटी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने साकची में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज की जांच के लिए संगठन स्तर पर एक कमेटी गठित की है. इसमें पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नट्टू झा, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, अजय सिंह, आनंद बिहारी, विजय यादव, महिला कांग्रेस अौर युवा कांग्रेस के एक-एक पदाधिकारी को शामिल किया गया है.
एसएसपी ने घटना की जांच के दिये निर्देश
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां समेत अन्य पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिलकर लाठी चार्ज, महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की. एसएसपी ने कांग्रेसियों की शिकायत पर जांच के आदेश दिये है. एसएसपी ने कहा कि जब्त टेंपो की जांच डीटीओ करेंगे. पूरे मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी को सौंपा गया है. इससे पूर्व लाठी चार्ज के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसी साकची आमबगान से एसएसपी कार्यालय तक विरोध मार्च करते हुए पहुंचे.
डॉ अजय ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया
एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान डॉ अजय कुमार ने नेता अौर कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. एसएसपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में कई लोगों को पीछे हटाया अौर पार्टी का अनुशासन मानने की सलाह दी. डॉ अजय ने धनबाद में अनुशासन तोड़ने पर पार्टी के दो नेताओं को शो-कॉज देने की जानकारी भी दी.
विजय खां को छोड़ सभी की अस्पताल से छुट्टी. घायल विजय खां छोड़कर अन्य छह कार्यकर्ताओं को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. छुट्टी लेने वालों में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पीएन झा, लक्ष्मी दास, संजय सिंह आजाद, नीरज सिंह, अपर्णा गुहा (टीएमएच से) अौर एमजीएम से मौलाना अंसार खान शामिल हैं.
घायलों से मिले डॉ अजय कुमार, बढ़ाया हौसला. प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार गुरुवार को लाठी चार्ज में घायल व इलाजरत विजय खां से टीएमएच में अौर पीएन झा समेत एक दर्जन कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर मिले. नेता अौर कार्यकर्ताओं का डॉ अजय ने हौसला बढ़ाया.
