जेसीएम में तकरार का अभाविप ने उठाया लाभ

चाईबासा/ जमशेदपुर : कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव में मतदान में जेसीएम के अधिकांश विवि प्रतिनिधि अनिल सोरेन के साथ हो गये. जेसीएम की तकरार का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरा लाभ उठाया. अभाविप के समर्थन से उदय माझी के प्रायोजित व झारखंड छात्र मोर्चा के बागी उम्मीदवार शत्रुघ्न मुंडा कोल्हान विवि छात्रसंघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:15 AM

चाईबासा/ जमशेदपुर : कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव में मतदान में जेसीएम के अधिकांश विवि प्रतिनिधि अनिल सोरेन के साथ हो गये. जेसीएम की तकरार का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरा लाभ उठाया. अभाविप के समर्थन से उदय माझी के प्रायोजित व झारखंड छात्र मोर्चा के बागी उम्मीदवार शत्रुघ्न मुंडा कोल्हान विवि छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित हो गये. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुआ. वहीं साइंस डीन डॉ रवींद्र सिंह, प्रो एके पॉल, डॉ डीएन महतो, डॉ केआर कुईरी, डॉ तपन खरा, डॉ डीके मित्रा, प्रो सुदिप्तो मुखर्जी, प्रो प्रमोद कुमार सिंह, प्रो खिराब्दि तनया पत्री, प्रो सुभाष महतो समेत शिक्षक व शिक्षिकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.